Edited By Smita Sharma, Updated: 17 May, 2024 10:49 AM

16 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि रेड कार्पेट पर इंडिया से कई जानी-मानी हस्तियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने सुनहरे फूलों में तितली सी बन सारी महफिल लूट ली। वहीं उर्वशी रौतेला ने तो लाल...
मुंबई: 16 मई को कान्स फिल्म फेस्टिवल पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं क्योंकि रेड कार्पेट पर इंडिया से कई जानी-मानी हस्तियों ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। जहां ऐश्वर्या राय बच्चन ने सुनहरे फूलों में तितली सी बन सारी महफिल लूट ली। वहीं उर्वशी रौतेला ने तो लाल मिर्च बन लोगों के दिलों में बिजली गिरा दी।
ये कान्स फिल्म फेस्टिवल से उनका दूसरा और रेड कार्पेट से पहला लुक है। रेड कार्पेट के लिए उर्वशी ने रेड मोतियों वाला ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन गाउन चुना।

इस बाॅडीकाॅन ड्रेस में उर्वशी अपना गजब का फिगर फ्लाॅन्ट कर रही हैं। इस गाउन में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थी उसकी स्टेटमेंट ब्लड-रेड लेदर फूली हुई आस्तीन। मेकअप की बात करें तो उर्वशी ने लाल रंग के टोन के साथ स्मोकी-आई शैडो लुक चुना।

इससे पहले उर्वशी को कान फिल्म फेस्टिवल के ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने का मौका मिला। इस खास मौके पर एक्ट्रेस पिंक ऑफ शोल्डर स्टाइलिश गाउन में नजर आईं। उन्होंने अपना लुक कुंदन बेंड और बन के साथ पूरा किया।


