Edited By Updated: 08 Jul, 2016 03:27 PM

यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना वेस्निना विंबलडन में खेल रही हैं।
लॉस एंजलिस: यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना वेस्निना विंबलडन में खेल रही हैं। सेमीफाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर वन सेरेना विलियम्स से भिड़ना है। वेस्निना वही हैं, जो 2014 में 'प्लेब्वॉय' मैगजीन के कवर पेज पर छाई हुई थीं। इस सुपर मैगजीन ने उन्हें रूस के एडिसन कवर पेज पर रखा था। एलिना के इस फोटोशूट को पेज-3 मॉडल्स से भी हॉट बताया गया। वेस्निना ने मैगजीन के लिए बीच बिकनी से लेकर पूल तक के फोटोशूट कराए थे।
आपको बता दें कि इस फोटोशूट से पहले वेस्निना की इमेज काफी साफ-सुथरी थी। यही वजह थी कि उनके फोटोशूट टेनिस वर्ल्ड में काफी सुर्खियों में रही।