वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में दिशा परमार ने चुराया चैन, कातिल हसीना बन कैमरे के सामने दिए ऐसे-ऐसे पोज

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 May, 2025 02:01 PM

disha parmar killer beauty one shoulder short dress

टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार टेलीवर्ड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न दिशा हर ड्रेस में कमाल की लगती हैं। हाल ही में दिशा ने सिजलिंग फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट में दिशा कातिल हसीना बन कैमरे के सामने पोज दे रही...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार टेलीवर्ड की स्टाइलिश और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न दिशा हर ड्रेस में कमाल की लगती हैं। हाल ही में दिशा ने सिजलिंग फोटोशूट करवाया।

PunjabKesari

इस फोटोशूट में दिशा कातिल हसीना बन कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। दिशा ने अपने फोटोशूट के लिए ब्राउन कलर की वन शोल्डर ड्रेस कैरी की। इस ड्रेस में वो अपना स्लिम फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

PunjabKesari
इसके अलावा दिशा ने स्मोकी आईमेकअप और ब्राउन लिपशेड कैरी किया।उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई, जो लुक को निखार रहा था।

PunjabKesari

दिशा ने हाई हील्स और ईयररिंग्स से ये लुक कंप्लीट किया। दिशा का कैंडिड अंदाज वायरल है।  मदहोश करने वाली हंसी से लेकर किलर अदाओं तक दिशा का अंदाज वायरल है।

PunjabKesari


बता दें कि दिशा को शो प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से पहचान मिली थी। इस शो में वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में नजर आई थीं।इसके अलावा उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं भी काफी चर्चा में रहा। इस शो में भी वो नकुल मेहता के अपोजिट रोल में थीं। 

PunjabKesari

पर्सनल लाइफ में दिशा ने सिंगर राहुल वैद्य संग शादी की है। कपल की एक प्यारी सी बेटी है जिसका नाम नव्या वैद्य है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!