'मिले जब हम तुम' फेम मोहित सहगल के घर पसरा मातम: एक्टर के सिर से उठा पिता का साया, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2025 11:21 AM

miley jab hum tum actor mohit sehgal mourns the demise of his father

टीवी की दुनिया से बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। ये खबर है कि 'मिले जब हम तुम' फेम मोहित सहगल के घर से आई है। । एक्टर के सिर से उनके पिता का हाथ हमेशा के लिए उठ गया है। जी हां, मोहित के पिता का निधन हो गया है।

मुंबई:टीवी की दुनिया से बेहद ही दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। ये खबर है कि 'मिले जब हम तुम' फेम मोहित सहगल के घर से आई है। । एक्टर के सिर से उनके पिता का हाथ हमेशा के लिए उठ गया है। जी हां, मोहित के पिता का निधन हो गया है।

PunjabKesari

मोहित सहगल के पिता और शनाया ईरानी के ससुर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और इस समय टीवी का यह स्टार कपल मुश्किल वक्त से जूझ रहा है। इस खबर से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। यह जानकारी खुद मोहित ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।  मोहित ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं और एक इमोशनल नोट भी लिखा। 

PunjabKesari

मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए इमोशनल पोस्ट में अपने पिता की मौत पर दर्द उमड़ आया है। मोहित सहगल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा-'हमेशा सबसे ज़्यादा अहम चीज़ों को पकड़े रहना। ठीक होने और आगे बढ़ने का समय आ गया है, अपने साथ आपका प्यार लेकर। मिस यू पापा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal)

 वर्क फ्रंट की बात करें तो मोहित ने छोटे पर्दे पर अपनी शुरुआत सीरियल 'मिले जब हम तुम' से की थी। इस शो में उनकी को एक्ट्रेस सनाया ईरानी थीं। मोहित और सनाया ने लंबे टाइम तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी। उन्होंने 'साथ निभाना साथिया', 'परिचय – नई जिंदगी के सपनों का', 'सरोजिनी – एक नई पहल' और 'नागिन 5' जैसे शो में काम किया। वो 'ज़ोर का झटका: टोटल वाइपआउट' का भी हिस्सा थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!