ये मर्द भी नहीं है... निक्की तंबोली ने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में इस एक्टर की मर्दान्गी पर उठाए सवाल

Edited By Mehak, Updated: 23 Mar, 2025 02:47 PM

nikki tamboli raised questions on the manliness of this actor

'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सीजन 1 का फिनाले अब करीब आ गया है और शो के अंतिम हफ्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। इस समय दो प्रमुख कंटेस्टेंट्स, गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश, फिनाले के लिए सबसे आगे हैं। हाल ही में एक एपिसोड में...

बाॅलीवुड तड़का : 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' सीजन 1 का फिनाले अब करीब आ गया है और शो के अंतिम हफ्तों में कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला और भी कड़ा हो गया है। इस समय दो प्रमुख कंटेस्टेंट्स, गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश, फिनाले के लिए सबसे आगे हैं। हाल ही में एक एपिसोड में निक्की तंबोली और गौरव खन्ना के बीच बहस हुई, जिसमें निक्की ने गौरव को 'इनसिक्योर' कहा।

21 मार्च के एपिसोड में, सभी कंटेस्टेंट्स को 20 मिनट में दिल्ली चाट बनाने का चैलेंज दिया गया था, जिसमें विनर को एक खास फायदा मिलने वाला था। गौरव खन्ना और अर्चना गौतम ने बेहतरीन चाट बनाई, जिसकी जज फराह खान, कुणाल कपूर और रणवीर बरार ने काफी तारीफ की।

इसके बाद, अर्चना और गौरव को सभी कंटेस्टेंट्स के लिए अगले टास्क का टाइम स्लॉट चुनने का मौका मिला। उन्होंने सभी के लिए 120 मिनट का टाइम स्लॉट चुना, जबकि तेजस्वी प्रकाश और उषा नाडकर्णी को 100 मिनट का समय दिया गया। निक्की तंबोली और राजीव अदातिया को 90 मिनट का समय मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MMeena (@mmeena878)

निक्की तंबोली ने इस दौरान कहा, 'यह इम्युनिटी पिन के बारे में नहीं है, मुझे लगता है कि गौरव को मान लेना चाहिए कि वह एक इनसिक्योर लड़का है, वह एक आदमी भी नहीं है।' इस पर गौरव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'एक आदमी भी नहीं... इसने चेक किया है।' निक्की ने फिर कहा, 'मुझे लगता नहीं कि किसी में हिम्मत है कि वह एक इनसिक्योर आदमी के मुंह पर ये कह सके।'

बता दें कि, गौरव और निक्की के बीच का रिश्ता शुरुआत से ही अच्छा नहीं रहा। दोनों के बीच अक्सर मतभेद होते रहे हैं, खासकर जब वे पहले किसी टास्क में टीम के रूप में काम कर रहे थे। इस बार भी निक्की को 90 मिनट का समय मिलना उन्हें नागवार गुजरा, जबकि गौरव ने बताया कि यह इसलिए हुआ क्योंकि निक्की के पास पहले से ही एक इम्युनिटी पिन थी और वह उनके लिए एक मजबूत प्रतियोगी बन चुकी थीं।


 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!