Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 15 Apr, 2025 02:38 PM

इस सीजन लोगों के दिलों-दिमाग़ पर डर ने कब्जा जमा लिया है, और प्राइम वीडियो अपने पहले ओरिजिनल हॉरर सीरीज़ के साथ इस जॉनर को एक नए मुकाम पर ले जाने को तैयार है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इस सीजन लोगों के दिलों-दिमाग़ पर डर ने कब्जा जमा लिया है, और प्राइम वीडियो अपने पहले ओरिजिनल हॉरर सीरीज़ के साथ इस जॉनर को एक नए मुकाम पर ले जाने को तैयार है। सीरीज़ का नाम है 'खौफ', जो एक जबरदस्त आठ एपिसोड की सस्पेंस और हॉरर से भरी कहानी है। इसका ट्रेलर अभी रिलीज़ हुआ है और वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला है। इस सीरीज़ को डायरेक्ट किया है टैलेंटेड डायरेक्टर्स की जोड़ी पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने, और मैचबोक्स शॉट्स ने प्रोड्यूस किया है। इस कहानी की रचयिता और राइटर हैं स्मिता सिंह, जिनके दिमाग से निकली है ये डरावनी और दिल दहला देने वाली कहानी।
इस जॉनर की असलियत को बनाए रखने के अपने इरादे पर बात करते हुए, स्मिता सिंह ने कहा, "जिस तरह से हमने इस सीरीज़ को शूट किया है, वो बहुत ही रॉ और असली है। इसमें ना कोई कॉमेडी डाली है, ना ही कोई सजावट या डर को हल्का करने की कोशिश की है।"
स्मिता सिंह का कहना है कि खौफ एक ऐसा हॉरर अनुभव होगा, जो आम हॉरर से बिल्कुल अलग होगा। उन्होंने कहा, "हमने इसे रियलिस्टिक तरीके से फिल्माया है, और साथ ही इसे असलियत और कल्पना के बीच इस तरह जोड़ा है कि दोनों में फर्क करना मुश्किल हो जाता है। दिमाग में जो डर है और दुनिया में जो खतरा है, दोनों एक साथ मिल जाते हैं। ये पूरी तरह से गहरा, शारीरिक अनुभव है। सिर्फ रोमांच से आगे बढ़कर ऐसा डर पैदा करना जो दिल में बैठ जाए, वह कहीं खो गया था। यही वो खाली जगह है, जिसे खौफ भरने जा रहा है।"
यह सीरीज एक शानदार कलाकारों की कास्ट के साथ पेश की जा रही है, जिसमें मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। खौफ 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से रिलीज़ होने जा रही है।
खौफ अपनी डरावनी कहानी के साथ डर पसंद करने वालों के लिए एक ज़रूरी सीरीज़ बन रही है। ये आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी जहाँ बिना दिखे डर हर वक्त मंडरा रहा है। तो तैयार हो जाइए एक अलग ही लेवल के डर के सफ़र के लिए। खौफ़ का प्रीमियर 18 अप्रैल को एक्सक्लूसिव तौर से प्राइम वीडियो पर हो रहा है। तो, इस सस्पेंस-भरे डर के अनुभव के लिए खुद को तैयार कर लीजिए।