Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Nov, 2024 06:29 PM
अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है, जिसमें दीपिका पादुकोण का किरदार 'लेडी सिंघम' है। रोहित शेट्टी ने दीपिका के नाम को लेकर बताया कि यह नाम 'सिंघम' से कनेक्टिविटी बनाए रखने के लिए रखा गया है, न कि 'लेडी सिंबा'।
बाॅलीवुड तड़का : अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी दिखा रही है। हालांकि फिल्म ने उतनी कमाई नहीं की, जितनी उम्मीद थी, लेकिन फिर भी इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई है। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं, और यह अब भी अपने दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
दीपिका पादुकोण का नाम 'लेडी सिंघम' क्यों रखा गया?
सिंघम अगेन में दीपिका पादुकोण भी एक अहम किरदार में नजर आ रही हैं, और उनका नाम है 'लेडी सिंघम'। इस पर सवाल उठने लगे कि दीपिका का नाम 'लेडी सिंबा' क्यों नहीं रखा गया? इस सवाल का जवाब खुद फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दिया। एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी ने कहा कि दीपिका का नाम 'लेडी सिंघम' ही क्यों रखा गया, इसका कारण यह है कि जो मेल किरदार (अजय देवगन का सिंघम) था, वह हमेशा फिल्म के साथ जुड़ा रहेगा। अगर एक महिला पुलिस अफसर पर फिल्म बन रही है, तो उसे सबसे पहले सिंघम के नाम से कनेक्ट होना चाहिए, न कि दूसरे किसी किरदार से।
अर्जुन कपूर का विलेन रोल और फिल्म की कमाई
सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर विलेन के रोल में हैं। फिल्म में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया, और सोशल मीडिया पर अर्जुन की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में उनके किरदार ने दर्शकों को प्रभावित किया। शुरुआत में यह डर था कि अर्जुन कपूर के होने से फिल्म कैसी होगी, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, और फिल्म को लोगों का प्यार मिला।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन से ही जबरदस्त रहा, खासकर जब इसे 'भूल-भूलैया 3' जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर मिली थी। इसके बावजूद, सिंघम अगेन ने अपनी कमाई में निरंतर बढ़त बनाई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया।