Edited By suman prajapati, Updated: 09 Sep, 2022 01:41 PM
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही वह अपने एक पुराने वीडियो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, जिसमें वह बीफ खाने की बात कर रहे हैं। इसी बीच अब डायरेक्टर ने...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही वह अपने एक पुराने वीडियो को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए, जिसमें वह बीफ खाने की बात कर रहे हैं। इसी बीच अब डायरेक्टर ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कॉफी क्लब की गैंग को अपने पीआर फर्म से कहना चाहिए कि मेरे खिलाफ साजिश करने की बजाय वह उनकी अपनी फिल्मों पर ध्यान दें।'
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'एक समय था जब मैं यह मानकर मांस खाता था कि यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। नए ज्ञान और जागरूकता के साथ मैं सात्विक, पौधे आधारित भोजन में स्थानांतरित हो गया और धीरे-धीरे मेरे सभी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दे ठीक हो गए और मेरे पास पहले की तुलना में अधिक ऊर्जा और मन-शरीर का संतुलन है।'
एक अन्य ट्वीट करते हुए विवेक ने कहा, 'मुझे किसी को यह बताना पसंद नहीं है कि उन्हें क्या करना चाहिए। मैं सिर्फ अपने अनुभव साझा करता हूं ताकि अगर कोई जीवन शैली बदलना चाहता है, तो वह एक संदर्भ ढूंढता है। मैं तंबाकू, शराब, मांस और चीनी का सेवन करता था। एक बार जब मैंने मांस खाना छोड़ दिया, तो मेरा जीवन काफी बदल गया।'
बता दें, विवेक अग्निहोत्री से पहले एक्टर रणबीर कपूर भी अपने एक पुराने इंटरव्यू को लेकर खूब विवादों में रहे, जिसमें उन्होंने बीफ खाने की बात की थी। 12 साल पुराने रणबीर के वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए लोगों ने हाल में एक्टर को महाकाल के दर्शन नहीं करने दिए और उन्हें दर्शन के बिना ही लौटना पड़ा।