Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jun, 2024 03:40 PM
सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना 'बदो बदी' सॉन्ग हाल ही के दिनों में खूब वायरल हुआ। लोगों ने गाने पर रील्स बनाकर खूब व्यूज कमाए, लेकिन अफसोस ये गाना अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। चैनल और सोशल मीडिया पेज से गाना हटाने से गायक का बड़ा झटका लगा है और...
बॉलीवुड तड़का टीम. सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना 'बदो बदी' सॉन्ग हाल ही के दिनों में खूब वायरल हुआ। लोगों ने गाने पर रील्स बनाकर खूब व्यूज कमाए, लेकिन अफसोस ये गाना अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। चैनल और सोशल मीडिया पेज से गाना हटाने से गायक का बड़ा झटका लगा है और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट्स की माने तो यूट्यूब ने कॉपीराइट उल्लंघन के बाद बदो बदी सॉन्ग को डिलीट किया है। डेक्कन हेराल्ड की एक रिपोर्ट बताती है कि कॉपीराइट स्ट्राइक इसलिए हुई क्योंकि गाने को नूरजहां की 1973 की फिल्म बनारसी ठग के गाने की तरह बनाया गया था। चाहत फ्तेह के इस गाने को एक महीने में यूट्यूब पर 128 मिलियन से अधिक व्यूज मिले थे, लेकिन अब इस गाने को हटा दिया गया है।
गाना डिलीट करने के बाद चाहत फतेह अली खान की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें वह फूट-फूट कर खूब रोते दिख रहे हैं।
चाहत फतेह अली खान के गाने 'बदो बदी में उनके साथ मॉडल वजदान राव भी नजर आ रही है।