Edited By Parminder Kaur, Updated: 24 Mar, 2022 09:37 AM
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 19 दिसंबर को शादी की थी। कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए थे। कैटरीना और विक्की की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब खबर सामने आई है कि दोनों ने अपनी अपनी शादी...
मुंबई. एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 19 दिसंबर को शादी की थी। कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए थे। कैटरीना और विक्की की शादी में परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। अब खबर सामने आई है कि दोनों ने अपनी अपनी शादी रजिस्टर्ड करवा ली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की और कैटरीना ने 19 मार्च को अपनी शादी रजिस्टर्ड करवा ली है। दोनों 19 मार्च को कोर्ट गए थे और परिवार के सामने दोनों ने शादी रजिस्टर्ड करवा ली है। 19 मार्च को कपल परिवार के साथ डिनर पर गया था। कहा जा रहा है कि वह इसे सेलिब्रेट करने के लिए ही था। हालांकि विक्की और कटरीना ने अभी तक इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।
काम की बात करें तो विक्की बहुत जल्द फिल्म 'गोविंदा मेरा नाम' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर 'सैम बहादुर' में भी दिखाई देंगे। वहीं कैटरीना बहुत जल्द फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सलमान खान के साथ नजर आएंगी।