Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2024 04:32 PM
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस के हाथ में चोट लग गई थी, जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। एक्ट्रेस को चोटिल देख उनके फैंस काफी चिंता...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस के हाथ में चोट लग गई थी, जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। एक्ट्रेस को चोटिल देख उनके फैंस काफी चिंता में करते नजर आए थे। इसी बीच हाल ही में एक फैन ने उर्वशी रौतेला की जल्दी रिकवरी के लिए उन्हें 1 लाख गुलाब के फूल भेजे, जिसका आभार जताते हुए खास पोस्ट भी शेयर किया।
उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर फूलों से घिरे हुए अपनी कई फोटोज शेयर की और लिखा- ''1 लाख लग्जरी गुलाब मेरे कट्टर फैंस ने मेरे लिए भेजे और मेरे जल्द ठीक होने की भी ,कामना की। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं।"
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्वशी गुलाब के लाखों फूलों के बीच फूलों सी खिली नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर एक ही चमक और मुस्कान है।
इसके अलावा उर्वशी ने फूलों के साथ एक अपना वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह फूलों के साथ चहकती नजर आ रही हैं।
फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों और वीडियोज को खूब लाइक कर रहे हैं और उनकी जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं।
बता दें, उर्वशी रौतेला बीते दिनों अस्पताल में भर्ती हुई थी। खबर थी कि वह हैदराबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया। हालांकि, अब तस्वीरों में साफ जाहिर है कि वह पहले से काफी बेहतर हैं।