Edited By Mehak, Updated: 09 Mar, 2025 02:03 PM

बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो आईफा 2025 इस बार राजस्थान के जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित किया गया। इस ग्रैंड इवेंट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं, अपनी अतरंगी फैशन...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवॉर्ड शो आईफा 2025 इस बार राजस्थान के जयपुर में 8 और 9 मार्च को आयोजित किया गया। इस ग्रैंड इवेंट में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन जैसे कई बड़े सितारे शामिल हुए। वहीं, अपनी अतरंगी फैशन स्टाइल के लिए मशहूर उर्फी जावेद भी इस खास रात का हिस्सा बनीं।
उर्फी जावेद का हटके लुक
उर्फी जावेद ने इस इवेंट के लिए ब्लैक कलर की यूनिक आउटफिट कैरी की थी, जिसमें वह ग्रीन कारपेट पर पहुंचीं और जमकर पोज दिए। हमेशा की तरह, उर्फी अपने अलग अंदाज और बोल्ड लुक की वजह से सभी की नजरों में बनी रहीं।
पैपराजी के कमेंट पर भड़कीं उर्फी
जब उर्फी कैमरे के सामने पोज दे रही थीं, तभी एक पैपराजी ने मजाक में उन्हें 'चमगादड़' कह दिया। यह सुनते ही उर्फी को गुस्सा आ गया और उन्होंने तुरंत जवाब दिया। हालांकि, कुछ ही पलों में उन्होंने इस बात को इग्नोर किया और फिर से पोज देने लगीं।
लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। जैसे ही पैपराजी ने मजाक में कहा, 'उड़ जाओ, उड़ जाओ...', उर्फी ने अपने हील्स दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'बस निकलने ही वाली है।' इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
उर्फी का यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर दिलचस्प कमेंट कर रहे हैं।
कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ की, जबकि कुछ ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'अरे, ये कुछ भी पहन लेती है।', तो दूसरे ने कहा, 'पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ रहा है।' वहीं, कई फैंस ने उर्फी के कॉनफिडेंस और स्टाइल की तारीफ भी की।
टीवी से लेकर वेब सीरीज तक उर्फी की धमक
बता दें कि उर्फी जावेद टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है और हाल ही में वे वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' में भी नजर आई थीं। इस सीरीज में उनके काम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
हमेशा चर्चा में रहती हैं उर्फी
चाहे उनका फैशन हो या बेबाक अंदाज, उर्फी जावेद हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इस बार भी उनका IIFA 2025 का लुक और पैपराजी संग हुई मजेदार बातचीत खूब चर्चा में है। अब फैंस को इंतजार है कि उर्फी आगे कौन-सा नया फैशन ट्रेंड सेट करेंगी।