Edited By Sonali Sinha, Updated: 30 Mar, 2023 11:32 AM

लव रंजन की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने पार किए 200 करोड़ रुपये।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोम कॉम 'तू झूठी मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म होली के खास मौके पर रिलीज हुई थी और अब तक थिएटर्स में छाई हुई है। दर्शकों को श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। वहीं फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस बात की जानकारी लव रंजन की टीम ने दी है। लव फिल्म्स ने ट्विट कर बताया कि 'फिल्म ने दुनिया भर में कुल 201 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके अलावा मेकर्स ने एक प्रेस नोट में भी शेयर किया है, जिसमें भारत में कुल 161 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। लव रंजन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और स्टैंड-अप कलाकार अनुभव सिंह बस्सी भी अहम किरदारों में हैं।
ये रोमांटिक कॉमेडी हर किसी को पसंद आ रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी।वर्किंग डे होने के बावजूद भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई रखी है।