Bigg Boss 18 के फिनाले को दर्शकों ने दिया था जबरदस्त रिस्पॉन्स, मिली रिकॉर्ड तोड़ TRP

Edited By Mehak, Updated: 26 Jan, 2025 01:38 PM

the audience gave tremendous response to the finale of bigg boss 18

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला और TRP में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया। फिनाले ने टीआरपी में अभूतपूर्व वृद्धि हासिल की, जिससे शो की सफलता और भी बढ़ गई। दर्शकों ने इस सीजन के आखिरी एपिसोड को बेहद पसंद किया और शो को शानदार...

बाॅलीवुड तड़का : बिग बॉस 18 इस बार काफी चर्चा में रहा और इसका ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ। शो में बहुत ड्रामा और ट्विस्ट देखने को मिले। करण वीर मेहरा ने इस सीजन की जीत हासिल किया, जबकि विवियन डीसेना शो के फर्स्ट रनरअप रहे।

आमिर खान और सलमान खान की मस्ती

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले काफी शानदार था। इस दौरान आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ शो में नजर आए, जहां वह जुनैद की आने वाली फिल्म 'लवयापा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे। आमिर और सलमान ने शो में खूब मस्ती की और दर्शकों को एंटरटेन किया। यह आमिर का बिग बॉस में पहला अपीयरेंस था, और उन्होंने 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के एक मशहूर सीन को रीक्रिएट किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया।

Bigg Boss 18 की TRP

Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले ने TRP में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिनाले को 3.1 की शानदार TRP मिली, जो दर्शकों की भारी प्रतिक्रिया को दर्शाती है। इस शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में कड़ी टक्कर देखने को मिली, जिसमें रजत दलाल भी शामिल थे।

करण वीर मेहरा की जीत

करण वीर मेहरा ने जीतने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि मैं बिग बॉस 18 का विजेता बना। इस शो में मैंने बैक टू बैक कई मुश्किल टास्क किए और मुझे अपने ऊपर विश्वास था। इस शो से मैंने बहुत कुछ सीखा, जैसे कि मैं एक इमोशनल इंसान हूं। पहले मैं छोटी-छोटी बातों पर रो जाता था, लेकिन अब मुझे लगता है कि यह ठीक है।'

करण इससे पहले 'Khatro Ke Khiladi' शो भी जीत चुके हैं।

करण और विवियन के बीच लड़ाई

जब करण और विवियन बिग बॉस में एंट्री कर रहे थे, तब दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन बाद में उनके बीच लड़ाई-झगड़े भी देखने को मिले। एक समय करण ने विवियन को रोस्ट किया और उनकी बेटी को बीच में लाया, जो विवियन को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा था ।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!