रमजान 2025: रखा एक दिन का रोजा और पढ़ी दुआ...थलापति विजय ने चेन्नई में होस्ट की इफ्तार पार्टी, व्हाइट कुर्ते संग टोपी पहने दिखे एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Mar, 2025 01:00 PM

thalapathy vijay hosts iftar party in chennai during the holy month of ramzan

रमजान का पाक महीना शुरू हुआ। ऐसे में आम जनता से लेकर बी-टाउन मुस्लिम स्टार्स रोजा रख रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार से राजनेता बने थलपति विजय ने एक दिन के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया। जी हां, उन्होंने रमजान के पहले जुम्मे यानी 7 मार्च को चेन्नई में इफ्तार...

-+12/*0.

मुंबई: रमजान का पाक महीना शुरू हुआ। ऐसे में आम जनता से लेकर बी-टाउन मुस्लिम स्टार्स रोजा रख रहे हैं। इसी बीच सुपरस्टार से राजनेता बने थलपति विजय ने एक दिन के लिए मुस्लिम धर्म अपनाया।

PunjabKesari

जी हां, उन्होंने रमजान के पहले जुम्मे यानी 7 मार्च को चेन्नई में इफ्तार पार्टी रखी। एक्टर ने एक दिन का रोजा रखा। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों में वहस्कल कैप पहने हुए हैं।इफ्तारी से पहले दुआ पढ़ रहे हैं। वह सफेद रंग के पोशाक में नजर आ रहे हैं। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

PunjabKesari


विजय के साथ उनकी पार्टी तमिलगा वेटट्री कजागम (TVK) के फाउंडर भी नजर आ रहे हैं। ये इफ्तार पार्टी उनकी पार्टी टीवीके की तरफ से आयोजित की गई थी। 

PunjabKesari

थलपति विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार वेंकट प्रभु की एक्शन थ्रिलर 'द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम (GOAT)' में देखा गया था। इसमें उनके साथप्रशांत, प्रभु देवा, मोहन, जयराम, अजमल अमीर, वैभव, योगी बाबू, प्रेमगी अमरेन, स्नेहा, लैला और मीनाक्षी चौधरी थे। अब वह अपनी अगली फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज के लिए तैयार हैं जिसका निर्देशन एच विनोथ ने किया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और अन्य कलाकारों ने काम किया है, जबकि संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!