Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 01:20 PM
टीवी सीरियल "मुस्कुराने की वजह तुम हो" के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तन्वी मलहरा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वजह कुछ और नहीं एक्ट्रेस ने अपने सपनों के राजकुमार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने परिवार और करीबी...
मुंबई. टीवी सीरियल "मुस्कुराने की वजह तुम हो" के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तन्वी मलहरा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वजह कुछ और नहीं एक्ट्रेस ने अपने सपनों के राजकुमार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक निजी समारोह में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
शादी की तस्वीरें तन्वी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वह बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही हैं। पति संग शादी की तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-चलो साथ मिलकर जीवन जियें मिस्टर मेहता।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तानवी मैरून कपल के फुल एमब्रॉइडरी वाले लहंगे में दुल्हन बनी हैं।
लहंगे के साथ मैचिंग ज्वेलरी के साथ उन्होंने खुले बालों पर दुपट्टा अटैच किया है और बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं उनके दूल्हे राजा ऑफ व्हाइट शेरवानी में परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं।
एक साथ दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है। तस्वीरों में कभी कपल एक दूसरे के प्यार में खोया तो कभी एक दूजे की बाहों में पोज देता नजर आ रहा है।
इतना ही नहीं, जब तानवी शादी में तैयार होकर अपने दूल्हे के पास पहुंची तो काफी इमोशनल हो गईं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।
काम की बात करें तो तन्वी मलहरा मुस्कुराने की वजह तुम हो के अलावा सावधान इंडिया में भी नजर आ चुकी हैं।