'बिग बॉस 18' एविक्शन: सारा अरफीन खान हुईं घर से बेघर, टाॅप 10 में शामिल हुए ये कंटेस्टेंट्स

Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:51 PM

sara arfeen khan eliminated from salman khan show bigg boss 18

सलमान खान का विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था हालांकि टाइम गॉड चुम दारंग ने चाहत पांडे को बचाने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल किया, जिससे...

मुंबई: सलमान खान का विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था हालांकि टाइम गॉड चुम दारंग ने चाहत पांडे को बचाने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल किया, जिससे केवल छह कंटेस्टेंट्स पर खतरा मंडरा रहा है।

PunjabKesari

 

11वें हफ्ते में नॉमिनेशन की लिस्ट में जिसका नाम था वे थे विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और रजत दलाल। अब सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं। 

PunjabKesari

सारा ने पति अरफीन खान के साथ शो में एंट्री की थी वो घर में 11 हफ्तों तक टिकी रहीं लेकिन अब वो एलिमिनेट हो गई हैं। इसी के साथ शो को अपने टॉप 10 कंटेंटस्ट मिल गए हैं जिनके नाम हैं- 
अविनाश मिश्रा,चाहत पांडे,चुम दरंग,ईशा सिंह,करणवीर मेहरा,कशिश कपूर,रजत दलाल,शिल्पा शिरोडकर,श्रुतिका अर्जुन, विवियन डिसेना।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Lucknow Super Giants

151/5

18.4

Lucknow Super Giants are 151 for 5 with 1.2 overs left

RR 8.21
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!