Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:51 PM
सलमान खान का विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था हालांकि टाइम गॉड चुम दारंग ने चाहत पांडे को बचाने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल किया, जिससे...
मुंबई: सलमान खान का विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था हालांकि टाइम गॉड चुम दारंग ने चाहत पांडे को बचाने के लिए अपनी पावर का इस्तेमाल किया, जिससे केवल छह कंटेस्टेंट्स पर खतरा मंडरा रहा है।
11वें हफ्ते में नॉमिनेशन की लिस्ट में जिसका नाम था वे थे विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, सारा अरफीन खान और रजत दलाल। अब सारा अरफीन खान घर से बेघर हो गई हैं।
सारा ने पति अरफीन खान के साथ शो में एंट्री की थी वो घर में 11 हफ्तों तक टिकी रहीं लेकिन अब वो एलिमिनेट हो गई हैं। इसी के साथ शो को अपने टॉप 10 कंटेंटस्ट मिल गए हैं जिनके नाम हैं-
अविनाश मिश्रा,चाहत पांडे,चुम दरंग,ईशा सिंह,करणवीर मेहरा,कशिश कपूर,रजत दलाल,शिल्पा शिरोडकर,श्रुतिका अर्जुन, विवियन डिसेना।