Edited By suman prajapati, Updated: 30 Dec, 2024 05:27 PM
साल 2024 का सफर खत्म होने को है और इस साल ने हमसे कई मशहूर हस्तियां छीन लीं। फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल के निधन के बाद अब हाल ही में खबर आई है कि टीवी इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रमेश गुप्ता इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, टीवी सीरियल "मुस्कुराने की...
मुंबई. साल 2024 का सफर खत्म होने को है और इस साल ने हमसे कई मशहूर हस्तियां छीन लीं। फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल के निधन के बाद अब हाल ही में खबर आई है कि टीवी इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रमेश गुप्ता इस दुनिया में नहीं रहे। वहीं, टीवी सीरियल "मुस्कुराने की वजह तुम हो" की एक्ट्रेस तन्वी मलहरा अपने सपनों के राजकुमार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक निजी समारोह में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
'परंपरा' शो फेम रमेशा गुप्ता ने कहा दुनिया को अलविदा
साल 2024 का सफर खत्म होने को है और इस साल ने हमसे कई मशहूर हस्तियां छीन लीं। फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल के निधन के बाद अब हाल ही में खबर आई है कि टीवी इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रमेश गुप्ता इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट सीरियल दिए थे। अब उनके निधन से टीवी जगत को बड़ी क्षति हुई है और सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए रमेश को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फेम के बाद बदल गईं..ऐश्वर्या को लेकर सोना मोहापात्रा ने किया खुलासा
सिंगर सोना मोहपात्रा अक्सर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा लोगों के बीच खुलकर अपनी बात रखती हैं। अब हाल ही में सोना ने मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में बात की और कहा कि फेम मिलने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को बदल लिया है। उन्होंने अपनी अक्लमंदी को कम कर लिया।
हमारी महिलाएं खेतों में अधिक परिश्रम करती..कंगना ने की हिमाचल की लेडीज की तारीफ
अभिनेत्री से राजनेता बनीं कंगना रनौत को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरीज पर हिमाचल प्रदेश की महिलाओं की सराहना करते हुए एक पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने प्रीति जिंटा, यामी गौतम और प्रतिभा रांता जैसी हिमाचल की अपनी साथी एक्ट्रेसेस की भी तारीफ की।
Photos: शादी के बंधन में बंधी मुस्कुराने की वजह तुम हो फेम तानवी मलहरा
टीवी सीरियल "मुस्कुराने की वजह तुम हो" के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तन्वी मलहरा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। वजह कुछ और नहीं एक्ट्रेस ने अपने सपनों के राजकुमार संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच एक निजी समारोह में शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Gal Gadot के लिए बेहद चुनौतियों भरा और दुखद रहा साल 2024, प्रेगनेंसी के 8वें महीने हुई जानलेवा बीमारी, किया खुलासा
साल 2024 खत्म होने की कागार पर है। जहां किसी के लिए ये साल काफी बेहतर रहा, वहीं कइयों के लिए यह बेहद बुरा साबित हुआ। साल की एंडिंग में लोग अपना सालभर का एक्सपीरियंस सोशल मीडिया पर शेयर करते नजर आ रहे हैं। बीते दिन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने बताया था कि ये साल उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। वहीं, अब हाल ही में फेमस एक्ट्रेस गैल गैडोट ने इस साल का एक्सपीरियंस बताते हुए अपनी जानलेवा बीमारी का खुलासा किया है। यह साल उनके लिए काफी चुनौतियों भरा और दुखद रहा। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या खुलासा किया है।
मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन में पेरेंट्स अमिताभ-जया संग शामिल हुए अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय दिखीं नदारद
बी-टाउन की चर्चित फैमिली बच्चन फैमिली अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। बीती रात अमिताभ बच्चन को उनके परिवार के साथ मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन में स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। हालांकि, इस तस्वीर में बच्चन बहू यानी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय नदारद दिख रही हैं। जहां फैंस इस तस्वीर को जमकर लाइक कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसमें ऐश की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं।
सिद्धार्थ शुक्ला को आज भी बेइंतहा प्यार करती हैं शहनाज गिल, मास्टर माइंड रीडर ने पढ़ ली एक्ट्रेस के दिल की बात
एक वक्त बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के खूब चर्चे थे, लेकिन साल 2021 में अचानक सिड के निधन से उनकी खूबसूरत प्रेम कहानी खत्म हो गई। भले ही अब एक्टर इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वह शहनाज की यादों से जुदा नहीं है। एक्ट्रेस अक्सर सिद्धार्थ को याद करती नजर आती है और अक्सर उन्हें याद कर इमोशनल हो जाती हैं। अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिवंगत सिद्धार्थ को इमेजिन करती नजर आती है। इस वीडियो को देख उनके फैंस भी भावुक हो रहे हैं।
गलगोटिया यूनिवर्सिटी की हर्षिका ने जीता 'बॉलीवुड मिस इंडिया' का खिताब, एक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से पहनाया ताज
गलगोटिया विश्वविद्यालय की छात्रा हर्षिका इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। हर्षिका ने ‘बॉलीवुड मिस इंडिया प्रतियोगिता’ का खिताब जीतकर विश्वविद्यालय और देश का नाम रोशन किया। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झिंगयानी ने अपने हाथों से उन्हें ताज पहनाया। इस दौरान हर्षिका की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अब इवेंट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं।
मिस्ट्री मैन संग स्पाॅट हुईं नेहा शर्मा, हाथों में हाथ थाम प्यार में खोए कपल को देख चकनाचूर हुआ फैंस का दिल
फिल्म "क्या सुपर कूल हैं हम" फेम एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस एक मिस्ट्री मैन के साथ नजर आ रही हैं। अब फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिर वह मिस्ट्री मैन कौन हैं?
कैंसर के दर्द के बीच हिना खान को आई चोट, सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया दर्द
एक्ट्रेस हिना खान के लिए ये साल काफी दर्दभरा रहा। इसी साल जून में एक्ट्रेस ने अपने ब्रेस्ट कैंसर के पीड़ित होने का खुलासा किया। कैंसर से पीड़ित होने की वजह से उन्हें काफी तकलीफें और पीड़ा से गुजरना पड़ रहा है। कई मौकों पर तो एक्ट्रेस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना दर्द भी फैंस के साथ साझा करती नजर आई। अब हाल ही में हिना को नया जख्म मिला है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।