Edited By Varsha Yadav, Updated: 19 May, 2023 03:49 PM
सेजल दीपक पेंटर के प्रोडक्शन हाउस 'स्वर्ण पट कथा' की शॉर्ट फिल्म 'डोब्या' का टीजर मेकर्स ने आज लॉन्च कर दिया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सेजल दीपक पेंटर के प्रोडक्शन हाउस 'स्वर्ण पट कथा' की शॉर्ट फिल्म 'डोब्या' का टीजर मेकर्स ने आज लॉन्च कर दिया है। इस फिल्म को 2023 के 'कान्स फिल्म फेस्टिवल-मार्चे डू फिल्म' में प्रीमियर के लिए भी चुना गया है।
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में 'डोब्या' का होगी स्क्रीनिंग
'डोब्या' एक बूढ़े आदमी, तात्या और उसके बूढ़े बैल राजा की बेहद इमोशनल कहानी पर आधारित है। जिसमें व्यक्ति के व्यवहार और प्राकृतिक प्राथमिकता के बारे में बताया गया है। फिल्म यह संदेश देती है कि कैसे आजकल हर कोई रिश्तों से ज्यादा सांसारिक बातों को महत्व देता है।
आशुतोष पोपट जारे के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शशांक शेंडे, सिद्धेश झडबुके, अभिमान उनवने और नचिकेत देवस्थली जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023' में अनोखी और दिल को छू लेने वाली कहानी 'डोब्या' नेकेड वर्ड नाम की 3 शॉर्ट फिल्मों में शामिल है जिनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।
बता दें कि 16 मई से शुरू हुआ यह फिल्म फिस्टिवल आगामी 27 दिनों तक चलेगा। जिसमें दुनियाभर से कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी।