सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को दी बड़ी राहत, वेब सीरीज 'XXX season 2' मामले में नहीं होगी गिरफ्तारी

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2020 10:35 AM

supreme court gives interim relief from arrest to ekta kapoor in web series case

टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर को वेब सीरीज ''ट्रिपल एक्स सीजन-2'' के लेकर मचे बवाल से सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है। वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर दर्ज मामले में उच्चतम न्यायालय ने एकता को गिरफ़्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।...

बॉलीवुड तड़का टीम.  टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर को वेब सीरीज 'ट्रिपल एक्स सीजन-2' के लेकर मचे बवाल से सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है। वेब सीरीज में आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर दर्ज मामले में उच्चतम न्यायालय ने एकता को गिरफ़्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की बेंच ने ये फैसला सुनाया है।
 PunjabKesari


दरअसल, वेब सीरीज़ 'XXX सीज़न 2' को लेकर एकता के ख़िलाफ़ धारा 294, 298, 34 और आईटी एक्ट के तहत इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज़ करवाया गया था और गिरफ्तारी की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने प्रोड्यूसर पर XXX Uncensored के ज़रिए अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के साथ सेना का अपमान करने का आरोप लगाया था।

PunjabKesari

 

इस केस के खिलाफ एकता ने भी मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की थी, जिसे ख़ारिज कर दिया गया था। इसके बाद एकता नवंबर में उच्चतम न्यायालय पहुंची। इंदौर बेंच ने एफआईआर को निरस्त करने के इंकार कर दिया था। 

PunjabKesari

 

हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को वेब सीरीज़ 'XXX' में आपत्तिजनक सामग्री के लिए दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। कोर्ट ने कहा- "नोटिस जारी करें, लेकिन इस बीच, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक रहेगी।' एकता कपूर के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि ऐसी आशंका है कि उनकी मुवक्किल को मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!