राज कपूर की पुण्यतिथि पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Jun, 2018 04:35 PM

superstar raj kapoor death anniversary

बाॅलीवुड एक्टर राज कपूर ने आज के दिन दुनिया को अलविदा कहा था। राज हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे ही नहीं बल्कि ऑन स्क्रीन भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था।

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर राज कपूर ने आज के दिन दुनिया को अलविदा कहा था। राज हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने पर्दे के पीछे ही नहीं बल्कि ऑन स्क्रीन भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

PunjabKesari


एक डायरेक्टर के रूप में 

राज ने करीब 50 साल के अपने सफर में ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों जगह कामयाबी की नई कहानी लिखी थी। केवल 24 साल की उम्र में उन्होंने डायरेक्शन की तरफ अपने कदम बढ़ाया। उनकी एक डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म 'आग' थी।

PunjabKesari

राज ने साल 1948 में अपना प्रोडक्शन हाउस 'आरके फिल्म्स' की स्थापना की थी।जिसके होम प्रोडक्शन के बैनर में कई फिल्में बनी,लेकिन उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली हिट फिल्म 'बरसात' थी। 

PunjabKesari

इन स्टार्स के साथ थी दोस्ती 
 

राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद की दोस्ती बॉलीवुड में काफी पाॅपुलर थी। चाहे तीनों दोस्त एक साथ किसी फिल्म में नहीं आए थे, लेकिन इनकी दोस्ती काफी गहरी थी। कहा जाता है कि फिल्म मेकर विजय आनंद ने इन तीनों को लेकर एक साथ फिल्म बनाने की सोच रहे थे लेकिन डेट की वजह से ऐसा नहीं हो सका।

PunjabKesari

प्यार  

कहा जाता है कि राज कपूर को नरगिस के साथ पहली नजर में ही प्यार हो गया था। वह नरगिस से बेहद प्यार करते थे, लेकिन राज पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे थे। इन सबके बावजूद भी राज नरगिस से कई बार कह चुके थे कि वह उनसे शादी करेंगे। 9 साल लंबे रिश्ते के बाद नरगिस को इस बात एहसास हो गया कि राज उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे। जिसके बाद नरगिस ने उनके साथ अपने रिश्ते खत्म कर दिए। 

PunjabKesari

फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से मिली असली पहचान

बॉलीवुड में फिल्म 'मेरा नाम जोकर' को सबसे बेहतरीन फिल्म माना जाता है। यह एक  पहली ऐसी फिल्म है जिसमें एक नहीं बल्कि दो इंटरवेल हैं। यह फिल्म साढ़े चार घंटे की हैं। इस फिल्म का डायलाॅग 'द शो मस्ट गाॅ आॅन' आज भी लोगों की जुबां पर है। राज कपूर को सफेद रंग बेहद पसंद था। उनकी फिल्मों में हीरोइन चाहे एक सीन में ही लेकिन सफेद साड़ी जरूर पहनती थीं। 

PunjabKesari

 

बता दें कि राज कपूर को 3 बार नेशनल अवॉर्ड, 11 फिल्म फेयर, पद्मम भूषण और दादासाहब फालके अवॉर्ड से नवाजा गया है। वह लंबे समय से अस्थमा से पीड़ित थे। जिसके चलते 2 जून 1988 को इनका निधन हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!