Edited By suman prajapati, Updated: 28 Dec, 2021 05:24 PM
एक्ट्रेस सनी लियोन अपने हालिया गाने ''मधुबन में राधिका नाचे'' की रिलीज के बाद से ही विवादों में है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख म्यूजिक कंपनी ''सारेगामा'' ने रविवार को ''मधुबन'' गाने के लिरिक्स जल्द ही बदलने की घोषणा भी की। इसके बाद भी उनके गाने को...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सनी लियोन अपने हालिया गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' की रिलीज के बाद से ही विवादों में है। हालांकि, विवाद बढ़ता देख म्यूजिक कंपनी 'सारेगामा' ने रविवार को 'मधुबन' गाने के लिरिक्स जल्द ही बदलने की घोषणा भी की। इसके बाद भी उनके गाने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है। सोशल मीडिया पर सनी की गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। इन सब हंगामे के बीच उनका एक और गाना आ गया है। इस गाने का नाम 'मछली' है। गाने में सनी का अपनी कातिल अदाओं से दर्शकों को इम्प्रेस करती नजर आ रही हैं।
'मछली' गाने में सनी लियोन को रेत पर जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है। गाने में सनी राजा के सामने डांस करती नजर आ रही हैं।
'मछली' गाने को गायिका पावनी पांडे और गायक शाहिद माल्या ने गाया है। गाने के लिरिक्स राही ने लिखे हैं और करण लखन और ओये कुणाल इसके संगीत निर्देशक हैं। ग्लैम एंजल मीडिया एंटरटेनमेंट ने सनी के इस नए गाने को प्रोड्यूस किया है।
वहीं काम काम की बात करें तो सनी लियोन की वेब सीरीज 'अनामिका' रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में सनी एक्शन करती नजर आएंगी। उनकी आने वाली अन्य फिल्मों में 'वीरमादेवी', 'रंगीला', 'शीरो', 'कोका कोला', 'हेलन' और 'द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव' जैसी मूवीज शामिल हैं।