Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 01:41 PM
कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल घंटों लापता रहने के बाद सुरक्षित घर लौट आए हैं। सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से निकले थे, जिसके बाद वो गायब हो गए थे। उनकी वाइफ ने संपर्क टूटने के बाद परेशान होकर 3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की...
मुंबई: कॉमेडियन और एक्टर सुनील पाल घंटों लापता रहने के बाद सुरक्षित घर लौट आए हैं। सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से निकले थे, जिसके बाद वो गायब हो गए थे। उनकी वाइफ ने संपर्क टूटने के बाद परेशान होकर 3 दिसंबर को सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गनीमत रही कि कुछ घंटों बाद उनका पता लगा लिया गया और वे 4 दिसंबर को मुंबई वापस आ गए। उनके साथ कब क्या हुआ, उन्होंने हाल ही में शेयर किया है।
सुनील पाल ने एक वेबपोर्टल से कहा-'मैं सुरक्षित हूं और घर वापस आ गया हूं। मेरे पास एक प्रोग्राम की बुकिंग के लिए फोन आया था। उन्होंने मुझसे बोला कि एक बर्थडे पार्टी है। मैंने उनको अपनी पेमेंट बताई। उन्होंने पेमेंट कम करवाई। फिर अकाउंड डिटेल मांगी। पैसे एडवांस भेजे और फ्लाइट की टिकट भी करा दी।'
सुनील पाल की किडनैपिंग
उन्होंने आगे कहा-'मैं दरभंगा से दिल्ली पहुंचा। उन्होंने बोला था कि पार्किंग में इनोवा इंतजार कर रही हैं। मैं गाड़ी में बैठ गया। कुछ दूर जाने के बाद मुझे बताया गया कि मैं किडनैप हो गया हूं। मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी। एक-डेढ़ घंटे तक गाड़ी चलाई और फिर एक जगह लेकर गए, जहां 7-8 मुस्तंडे मौजूद थे। उन्होंने 20 लाख की डिमांड की। मैंने बोला कि मैं 10 लाख दे पाऊंगा।'
10 लाख में मान गए किडनैपर्स
कॉमेडियन ने आगे कहा- 'वो 10 लाख में मान गए। अकाउंट ट्रांसफर के बहाने मेरे करीबियों के नंबर ले लिए। जब तकरीबन साढ़े सात लाख ट्रांसफर हो गए तो उन्होंने मुझे शाम 6.30 बजे तक छोड़ दिया। मुझसे कहा कि जब हम चले जाएं तब आंखों से पट्टी हटाना।'
किडनैपर्स ने उन्हें मेरठ के पास हाईवे पर छोड़ा था। उनकी जेब में 20 हजार रुपये भी रख दिए कि इससे फ्लाइट कराकर अपने घर चले जाना। उन्होंने बोला कि वो भले ही किडनैपर्स हैं लेकिन इंसान अच्छे हैं। जब सुनील मुंबई पहुंचे तब सबकुछ पुलिस को बताया।
पब्लिसिटी स्टंट से इनकार
सुनील पाल ने कहा- 'अगर ये पीआर स्टंट होता तो मैं फिरौती का जिक्र क्यों करता? मैंने उनसे कहा कि मैं पैसों के लिए दोस्तों से संपर्क करूंगा और उनसे कहा कि वे मेरे परिवार को ना बताएं। एक दोस्त से पैसे उधार लिए। जब मैं घर नहीं लौटा तो घरवालों को मेरी चिंता हुई और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।'
सुनील पाल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो चैलेंज' जीत चुके हैं। वो एक्टर भी हैं और स्क्रिप्ट भी लिखते हैं। उन्होंने साल 2010 में 'भावनाओं को समझो' फिल्म का निर्देशन भी किया था। वह 'हेरा फेरी', 'अपना सपना मनी मनी' और 'बॉम्बे टू गोवा' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं।