Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2024 11:34 AM
जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को लेकर हाल ही में किडनैपिंग मामला सामने आया था। इन दोनों को कुछ समय पहले किडनैपर्स ने इवेंट के नाम पर बुलाकर उनसे लाखों रुपए की वसूली की थी। वहीं, अब इस मामले को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा...
मुंबई. जाने-माने कॉमेडियन सुनील पाल और बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान को लेकर हाल ही में किडनैपिंग मामला सामने आया था। इन दोनों को कुछ समय पहले किडनैपर्स ने इवेंट के नाम पर बुलाकर उनसे लाखों रुपए की वसूली की थी। वहीं, अब इस मामले को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है। अब पुलिस ने इन किडनैपर्स को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान किडनैपर्स ने एक हैरान कर देने वाली बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका अगला निशाना बॉलीवुड का एक प्रसिद्ध खूंखार विलेन था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस ने इवेंट्स के बहाने कलाकारों को बुलाकर उनका अपहरण करने वाले 4 किडनैपर्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी भी इस गैंग के दो सदस्य और मुख्य आरोपी लवी पाल पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही लवी को भी गिरफ्तार कर लेंगे।
बताया जा रहा है कि सुनील पाल का अपहरण 3 दिसंबर को हुआ था। किडनैपर्स ने उनसे 20 लाख रुपये की मांग की थी। लेकिन सुनील पाल किसी तरह 8-10 लाख रुपये में सौदा करके अपनी जान बचाकर निकल गए।
पुलिस ने किडनैपिंग गैंग के अन्य सदस्यों को पकड़कर उनसे कड़ी पूछताछ की है, जिससे यह पता चला कि वे फिल्म इंडस्ट्री के अन्य सितारों को भी निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।