Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jan, 2023 05:12 PM

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले सुनील होलकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 13 जनवरी को निधन हो गया। निधन से पहले सुनील ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए आखिरी नोट लिखा था, अब खूब वायरल हो रहा है। सुनील का...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जीतने वाले सुनील होलकर अब इस दुनिया में नहीं रहे। एक्टर का 13 जनवरी को निधन हो गया। निधन से पहले सुनील ने अपने दोस्तों और फैंस के लिए आखिरी नोट लिखा था, अब खूब वायरल हो रहा है। सुनील का ये पोस्ट लोगों को खूब भावुक कर रहा है।

सुनील होलकर के निधन के बाद उन्हीं के एक दोस्त ने एक्टर के व्हाट्सएप स्टोरी में फोटो के साथ पोस्ट किया, जिसमें लिखा- प्यारे मित्रों, मेरा आपको आखरी नमस्कार। आपका यह मित्र इस प्यारी दुनिया से जा चुका है। मुझसे कुछ गलती हुई होगी, या मेरे कुछ बोलने से किसी को कुछ गुस्सा आया हो तो प्यारे मित्रों मुझे माफ कर देना। अलविदा। ये पोस्ट मेरे कहने पर मित्र ने किया है।
बता दें, सुनील होलकर महज 40 वर्ष के थे। वह काफी समय से लीवर सोरायसिस की बीमारी से पीड़ित थे, जिसका इलाज चल रहा था। हालांकि, इस बीमारी को वे मात न दे पाए और दुनिया को अलविदा कह गए।
