Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2025 03:50 PM

टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस और 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्य इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। श्रद्धा ने पिछले साल नवंबर में पति राहुल नागल संग जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी का स्वागत किया था। अब अपने...
मुंबई. टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस और 'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्य इन दिनों अपनी निजी जिंदगी के सबसे खूबसूरत फेज मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं। श्रद्धा ने पिछले साल नवंबर में पति राहुल नागल संग जुड़वां बच्चों एक बेटा और एक बेटी का स्वागत किया था। अब अपने ट्विन्स के आठ महीने पूरे होने एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपनी खुशी ज़ाहिर की है।
श्रद्धा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमें उनके बच्चे – शौर्य और सिया – एक साथ लेटे नज़र आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा: “Happy 8, my little bunnies ” इस छोटे से लेकिन बेहद भावुक कैप्शन ने फैंस का दिल छू लिया। सोशल मीडिया पर श्रद्धा को ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं मिलने लगीं।
इससे पहले भी श्रद्धा ने अपने जिगर के टुकड़ों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें दोनों भाई-बहन अपना मां की गोद में खेलते बेहद प्यारे लग रहे हैं। इस दौरान श्रद्धा के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही है। हालांकि, तस्वीरों में एक्ट्रेस ने अपने बच्चों के चेहरे हार्ट इमोजी से छुपाए हुए हैं।
बता दें, श्रद्धा आर्य ने नवंबर 2021 में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। ये शादी एक पारंपरिक और निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के तीन साल बाद 29 नवंबर 2024 को श्रद्धा ने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया। बाद में, 3 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की थी।