V For Victor: सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी हिंदी फीचर फिल्म वी फॉर विक्टर मार्च में होगी रिलीज

Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Jan, 2019 05:07 PM

sudip pandey movie v for victor release in march

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में बॉक्सिंग पर कई फिल्में बनी हैं। बॉक्सिंग पर बनी मिथुन चक्रवर्ती की ''बॉक्सर'', धर्मेंद्र की ''अपने'', प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ''मैरी कॉम'' और अनुराग कश्यप की ''मुक्काबाज़'' काफी सुर्खियों में थी।

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में बॉक्सिंग पर कई फिल्में बनी हैं। बॉक्सिंग पर बनी मिथुन चक्रवर्ती की 'बॉक्सर', धर्मेंद्र की 'अपने', प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' और अनुराग कश्यप की 'मुक्काबाज़' काफी सुर्खियों में थी। वहीं अब भोजपुरी के सुपर हिट एक्शन हीरो सुदीप पांडे की बॉक्सिंग पर बनी फिल्म हिंदी फीचर फिल्म वी फॉर विक्टर (V For Victor) मार्च 2019 में रिलीज होने जा रही है।

PunjabKesari,V For Victor Film Image ,V For Victor Movie Photo ,सुदीप पांडे इमेज, वी फॉर विक्टर इमेज

सुदीप पहली बार इस फिल्म के जरिए बतौर हीरो आ रहे हैं। फिल्म के निर्देशक एस. कुमार हैं। इस फिल्म के बारे में एक्टर सुदीप पांडे कहते हैं-" इसमें बॉक्सर की जिन्दगी के उतार चढ़ाव को दिखाया है।

PunjabKesari,sandeep pande image ,v for victory movie image ,सुदीप पांडे इमेज, वी फॉर विक्टर इमेज,

इसमें मैं विक्टर  का किरदार निभा रहा हूं जोकि आम इंसान है और वह किस तरह बॉक्सर बनता है? वह कैसे देश के हित में काम करता है।यह एक संगीतमय, पारिवारिक और एक्शन से भरपूर फिल्म है।"

PunjabKesari,v for victory photo ,sandeep pande image ,सुदीप पांडे इमेज, वी फॉर विक्टर इमेज,

इस फिल्म में बंगाली एक्ट्रेस पामेला, साउथ की स्टार रूबी परिहार,नसीर अब्दुल्ला, उषा वाच्छानी, रासुल टंडन, संजय स्वराज आदि  मुख्य कलाकार है। पहली बार इस फिल्म में सुदर्शन न्यूज के चेयरमैन सुरेश चव्हाण भी अभिनय करते दिखेंगे।

PunjabKesari,v for victory movie hd image, सुदीप पांडे इमेज, वी फॉर विक्टर इमेज,

इसके निर्देशक एस. कुमार, लेखक रमेश मिश्रा (आई ए एस),संगीतकार संजीव-दर्शन, गीतकार संजीव चतुर्वेदी व कृष्णा भरद्वाज है।

PunjabKesari,v for victory image ,sandeep pande image,सुदीप पांडे इमेज, वी फॉर विक्टर इमेज,


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!