Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Mar, 2024 11:59 AM

फेमस एक्ट्रेस श्रीजिता डे इन दिनों माइकल ब्लोहम-पेप के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। लवबर्ड्स ने 1 जुलाई 2023 को जर्मनी में क्रिश्चियन मैरिज की थी। इससे पहले, उन्होंने 30 जून 2023 को कोर्ट मैरिज की थी।
मुंबई: फेमस एक्ट्रेस श्रीजिता डे इन दिनों माइकल ब्लोहम-पेप के साथ अपनी मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं। लवबर्ड्स ने 1 जुलाई 2023 को जर्मनी में क्रिश्चियन मैरिज की थी। इससे पहले, उन्होंने 30 जून 2023 को कोर्ट मैरिज की थी।
वहीं अब शादी के लगभग 8 महीने बाद यानि 26 मार्च 2024 को श्रीजिता डे और उनके पति माइकल ब्लोहम-पेप ने कोलकाता में एक इंटीमेट वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया। इस रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।

लुक की बात करें तो श्रीजिता डे रेड कलर के एम्बेलिश्ड लहंगा-चोली में सुंदर लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को ग्लैम मेकअप के साथ पूरा किया था, जिसमें रेड लिपस्टिक और बिंदी के साथ-साथ मिडिल-पार्टेड बन हेयरस्टाइल भी शामिल था।

गोल्ड की ज्वेलरी उनके लुक को परफेक्ट बना रही थी। वहीं माइकल ने रेड शर्ट के साथ ब्लैक कलर का टक्सीडो चुना था। तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-'दिलों का मिलन, प्यार का जश्न और जीवन भर की यादें।'

