Edited By suman prajapati, Updated: 15 Jul, 2025 12:14 PM

मशहूर एक्ट्रेस सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस का साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मां यासमीन का बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ...
मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस सोफी चौधरी सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस का साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी मां यासमीन का बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए एक भावुक नोट भी लिखा। अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मां के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कर सोफी चौधरी ने लिखा-
'मेरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं... मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मां। आप वाकई सबसे अद्भुत महिलाओं में से एक हैं और जिसे भी आपको जानने का सौभाग्य मिला है, वह इस बात से सहमत होगा। आप उत्कृष्टता, शक्ति, प्रेम और दयालुता की साक्षात् प्रतिमूर्ति हैं और मैं हर दिन आपके लिए ईश्वर का धन्यवाद करती हूं। ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य, प्रसन्नता और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें। आप इस दुनिया की हकदार हैं और मैं यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी कि मैं आपको हमेशा खुश और गौरवान्वित रखूं।'
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोफी अपनी गोद में डॉग लिए मां संग हैप्पी पोज दे रही हैं। इस दौरान दोनों मां बेटी के चेहरे खुशी से खिले दिख रहे हैं। उनके सामने काटने के लिए एक सुंदर सा केक रखा है। फैंस इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं।