सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात, रोगियों के समय पर इलाज के लिए दान की 4 एंबुलेंस

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Feb, 2025 03:06 PM

sonu sood met andhra pradesh cm chandrababu naidu donated 4 ambulances

एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चार...

मुंबई. एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की और राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चार एम्बुलेंस दान की। इस नेक कार्य के लिए सोनू सूद ने सोमवार को मुख्यमंत्री नायडू का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।

Preview

सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ अपनी मुलाकात की कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह मुख्यमंत्री का अभिवादन करते और उनके साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, "एम्बुलेंस जीवन बचाने में अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं और मैं आंध्र प्रदेश राज्य को चार एम्बुलेंस दान करने के बाद इस यात्रा की शुरुआत करके खुश हूं, जिससे रोगियों को समय पर इलाज प्राप्त होगा। स्वस्थ भारत की दिशा में हमारे प्रयासों को जारी रखने के लिए चंद्रबाबू नायडू सर का आभार और समर्थन प्राप्त हुआ है।"

Preview

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी सोनू सूद की इस पहल पर अपनी खुशी और आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोनू सूद से मुलाकात के बाद अपने  एक्स (Twitter) हैंडल पर लिखा, "आपसे मिलकर खुशी हुई, सोनू सूद। सोनू सूद फाउंडेशन द्वारा आंध्र प्रदेश को चार एम्बुलेंस दान करने के लिए धन्यवाद। आपकी यह सराहनीय पहल राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करेगी और विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में समय पर चिकित्सा देखभाल पहुंचाएगी।"

Preview

 

वहीं, सोनू सूद की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें हाल ही में उनकी पहली निर्देशित फिल्म ‘फतेह’ में देखा गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और इसने विश्वभर में 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। जबकि भारत में सिर्फ 13.3 करोड़ रुपये की कमाई की। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!