Edited By suman prajapati, Updated: 03 Dec, 2024 11:12 AM
'लोगों के मसीहा' नाम से मशहूर एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में एक्टर उजैन पहुंचे, यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में अपनी फिल्म 'फतेह' की सफलता के लिए...
मुंबई. 'लोगों के मसीहा' नाम से मशहूर एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में एक्टर उजैन पहुंचे, यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार में अपनी फिल्म 'फतेह' की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया और बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति, देश में बढ़ते नशे की लत और युवाओं के भविष्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की।
सोनू सूद ने कहा, फतेह 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की सफलता के लिए मैं बाबा महाकाल का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आया हूं।"
'फतेह' के बारे में बात करते हुए सोनू सूद कहा कि यह फिल्म आम जनता की समस्याओं पर आधारित है। खासकर युवाओं में बढ़ती नशे की लत एक बड़ी समस्या बन चुकी है, जिस पर फिल्म में ध्यान केंद्रित किया गया है। नशे के बढ़ते प्रभाव के बारे में उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, "यह एक गंभीर समस्या है और हमें इसे गंभीरता से लेना होगा।"
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से हिंदू भाइयों के सपोर्ट में खड़ा हूं और आगे भी हमेशा खड़ा रहूंगा।’
सोनू सूद ने बागेश्वर पीठ के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के सवाल पर भी अपनी राय दी और कहा, "मैं हमेशा से हिंदू भाइयों के समर्थन में खड़ा रहा हूं और आगे भी खड़ा रहूंगा।"
बता दें, फिल्म 'फतेह' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन सोनू सूद ने खुद किया है। फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस और नसीरुद्दीन शाह भी अहम रोल में नजर आएंगे।