Edited By suman prajapati, Updated: 27 Aug, 2021 11:42 AM

बिग बॉस 7 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोफिया हायत ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर को सलमान खान से भी बुरा होस्ट बताया है। वह बिग बॉस ओटीट में करण की होस्टिंग से नाखुश हैं। सफिया हयात ने हाल...
बॉलीवुड तड़का टीम. बिग बॉस 7 में नजर आ चुकी एक्ट्रेस सोफिया हायत ने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी को लेकर अपना बयान दिया है। उन्होंने बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर को सलमान खान से भी बुरा होस्ट बताया है। वह बिग बॉस ओटीट में करण की होस्टिंग से नाखुश हैं।
सफिया हयात ने हाल ही में करण जौहर की तुलना सलमान खान से करते हुए कहा कि वो सलमान से भी बुरे होस्ट हैं। उनका कहना है कि करण शो में सिर्फ हिंसा और नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर ये शो यूके में चल रहा होता तो अभी तक बंद हो चुका होता। करण जानबूझकर शो में आए लोगों को बेइज्जत कर रहे हैं, ताकि वो उससे टीआरपी बटोर सकें।

सोफिया हयात ने आगे कहा- 'भारत आध्यात्मिकता भूमि है, जहां धर्म किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता। करण और बिग बॉस इस धर्म के विरुद्ध जा रहे हैं। वे इस देवभूमि को अपमानित कर रहे हैं। वे शो में हिंसा, नेपोटिज्म और अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं। वे लोगों की मजबूरियों पर हंस रहे हैं। मैं ऐसे शो में दोबारा नहीं जाऊंगी। वह नेगेटिव प्रोग्राम बना रहे हैं। भारत के बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। मेरा मानना है कि ऐसे शो के कारण होने वाले प्रभाव के बारे में सोचना चाहिए।'

बता दें, इससे पहले सोफिया हयात ने सलमान खान को घटिया बताया था और कहा था कि सलमान खान को बिग बॉस की होस्टिंग से रिटायर हो जाना चाहिए। वो शो में ओवर रिएक्ट करते नजर आते हैं।