Edited By Punjab Kesari, Updated: 06 Nov, 2017 12:15 PM

बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के हर किरदार को लोगो ने पसंद किया। वैसे फिल्मों में उनका हर किरदार उनको सूट भी करता था। लेकिन इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर नाना पाटेकर ने समाजिक कार्यों में अपना जीवन लगा दिया है। इन दिनों वह गरीबों की सहायता करने में...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर के हर किरदार को लोगो ने पसंद किया। वैसे फिल्मों में उनका हर किरदार उनको सूट भी करता था। लेकिन इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर नाना पाटेकर ने समाजिक कार्यों में अपना जीवन लगा दिया है।
इन दिनों वह गरीबों की सहायता करने में काफी बिजी हैं। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं जिसमें वे लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहें हैं।

तिरंगा, क्रांतिवीर जैसी फिल्मों से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले नाना आज ऐशो आराम से दूर बिलकुल आम इंसान के जैसे सादगी वाला जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो महाराष्ट्र की जनता नाना के सच्ची समाज सेवा से ना केवल वाकिफ है बल्कि बहुत प्रभावित भी है। लातूर में अकाल के दौरान उनकी सराहनीय सेवा के बारे में कौन नहीं जानता? इनका एक फाउंडेशन भी है जो ज़रूरतमंद किसानो की मदद करता है।

बता दें कि नाना पाटेकर ने महाराष्ट्र में सूखे के समय कई किसानो के परिवार को आर्थिक सहायता देकर कइयों को आत्म हत्या करने से बचाया था। उनकी चैरिटेबल संस्था ने 700 से अधिक सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जलाशयों का निर्माण भी करवाया। विख्यात कलाकार आमिर खान के सहयोग से इनकी संस्था ने तकरीबन 22 करोड़ रूपये जुटाए जिसका उपयोग ये नदियों को जोड़ने की योजना में लगाएंगे।
