मुस्कुराहट के पीछे दर्द: आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं सिंगर सोना मोहापात्रा,बोलीं- 'सारी सेविंग्स खत्म, कमाई का कोई जरिया नहीं'

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 May, 2021 09:00 AM

singer sona mohapatra facing financial crisis says all her savings finished

कोरोना महामारीकी वजह से लगे लाॅकडाउन की वजह से कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना कर पड़ा है। आम लोग ही नहीं बल्कि कुछ स्टार्स भीकाम बंद होने से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर, हिमानी शिवपुरी, श्रुति हसम समेत कई...

मुंबई:कोरोना महामारीकी वजह से लगे लाॅकडाउन की वजह से कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना कर पड़ा है। आम लोग ही नहीं बल्कि कुछ स्टार्स भीकाम बंद होने से पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। शाहिद कपूर के सौतेले पिता राजेश खट्टर, हिमानी शिवपुरी, श्रुति हसम समेत कई स्टार्स ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए झेल रहे परेशानियों के बारे में खुलासा किया था।

PunjabKesari

वहीं अब मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है कि वो किस हाल में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। सोना मोहापात्रा ने ट्विटर अकाउंट पर मुस्कुराते हुए की तस्वीर शेयर कर लिखा-'दर्द से भागा नहीं जा सकता लेकिन उसके लिए परेशान रहना आपका चुनाव है। जब भी कर सकती हूं खुद को हंसाती हूं। '

 

अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बात करते हुए लिखा-'मेरी फिल्म 'शट अप सोना' अभी भी दुनिया की सैर कर रही है कई फेस्टिवल जीत रही है। मेरी सारी सेविंग्स इस फिल्म में चली गई, महामारी से कुछ समय पहले ही और हमें वहां पर लाकर खड़ा कर दिया जहां पर कमाई का कोई जरिया नहीं है।'सोना मोहापात्रा का ट्वीट देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों ने सिंगर की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें हिम्मत रखने की सलाह दी।

PunjabKesari

बता दें कि सोना मोहापात्रा अपने गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। पिछले साल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था-'पिछले कई दिनों से मेरे पास कोरोना वायरस पर आधारित गाने बनाने के ऑफर आ रहे हैं लेकिन मैंने सभी ऑफर को मना कर दिया है क्योंकि मेरा यह मानना है कि म्यूजिक जो है वह अपने आप में इतना सुकून देता है और कहीं ना कहीं मैं यह मानती हूं कि कोरोना पर आधारित गाने बनाने की हमें जरूरत नहीं है।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!