गले में वरमाला, मैचिंग आउटफिट..सिंगर अरमान मलिक ने आशना संग दोबारा रचाई शादी, Lipkiss करता एक-दूजे में खोया कपल

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Apr, 2025 10:58 AM

singer armaan malik marries aashna shroff again

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक अपनी प्रोफेशनल ज़िंदगी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। सिंगर ने इस साल की शुरुआत में, 2 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें...

मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरमान मलिक अपनी प्रोफेशनल ज़िंदगी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। सिंगर ने इस साल की शुरुआत में, 2 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी रचाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। वहीं, अब हाल ही में फिर अरमान ने अपनी पत्नी आशना संग दोबारा शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें एक बार फिर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही हैं।
  SaveClip

 

लेटेस्ट तस्वीरों में अरमान और आशना को एक औपचारिक समारोह में देखा जा सकता है, जहां वे दोबारा एक-दूसरे को वरमाला पहना रहे हैं। तस्वीरों में आशना ने पीच कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं, साथ ही हाथों में हरी चूड़ियां और गले में गोल्डन नेकलेस है। वहीं अरमान मलिक भी उन्हीं के रंग से मेल खाता कुर्ता पहने हुए हैं। दोनों की खुशी चेहरे पर साफ झलक रही है।

 


अरमान मलिक ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- "एक साल हो गया जब से हमने ये डील पक्की की थी।" इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें शायद उस वक्त की हैं जब कपल ने रजिस्टर मैरिज की थी, लेकिन तब उन्होंने इन्हें सार्वजनिक नहीं किया था। अब, एक साल पूरे होने के मौके पर, उन्होंने इन पलों को दुनिया के साथ शेयर किया है।

SaveClip

 

इन फोटोज में कपल के करीबी दोस्त और परिवार वाले भी नजर आ रहे हैं, जो इस खास मौके पर मौजूद थे। सभी के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ देखा जा सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

35/5

8.3

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 35 for 5 with 11.3 overs left

RR 4.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!