Priyanka Chopra की फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग खत्म, सेट से आईं एक्शन से भरी तस्वीरें

Edited By Shivani Soni, Updated: 06 Aug, 2024 11:44 AM

shooting of priyanka s film  the bluff  is over action packed pictures

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार अपनी इस मूवी से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी।

मुंबई: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई बार अपनी इस मूवी से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी।

PunjabKesari

अब एक बार फिर इस मूवी से जुड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि उनकी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। शूटिंग पूरी होने के बाद टीम ने इसका जश्न मनाया और एक शानदार पार्टी का भी आयोजन किया। वहीं, एक्ट्रेस  ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म की कई अनसीन फोटो शेयर की हैं। हाल ही में द एकेडमी ग्रैंड केमैन मार्शल आर्ट्स स्कूल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और उनके को-स्टार् कार्ल अर्बन तस्वीर में एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे लोग पार्टी करते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

वहीं, इन फोटोज में एक्ट्रेस के चेहरे पर खून ही खून नजर आ रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, उनके हाथ की उंगलियों पर भी कई कट लगे हुए नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका ने खास कैप्शन भी लिखा है।

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने लिखा कि 'द बल्फ' पर बहुत मजेदार समय। फिल्मांकन का आखिरी हफ्ता, जो लोग नहीं जानते उनके लिए बता दूं कि मैं एक फिल्म के सेट पर हूं और यह सब दिखावा है। समुद्री लुटेरों के जहाजों पर 1800 का दशक हिंसक समय था। यह देखना अविश्वसनीय है कि फिल्म क्रू का हर विभाग कैसे कल्पना को हकीकत में बदल देता है। फिल्म 'द ब्लफ' की रिलीज़ डेट अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई है। मगर प्रियंका के फैंस उनकी इस मूवी के लिए काफी उत्साहित हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!