शेफाली जरीवाला के अंतिम संस्कार की तैयारी: रोते बिलखते बेटी का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंची मां, ओशिवारा श्मशान घाट में दी जाएगी अग्नि
Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Jun, 2025 04:06 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दुखभरे इस मौके पर शेफाली के घर शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया है। इसी बीच शेफाली के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट सामने आई है।
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। दुखभरे इस मौके पर शेफाली के घर शुभचिंतकों का जमावड़ा लग गया है। इसी बीच शेफाली के अंतिम संस्कार को लेकर अपडेट सामने आई है।
खबर है कि शेफाली का अंतिम संस्कार आज आज यानी 28 जून 2025 को होगा। यह ओशिवारा के उसी श्मशान घाट पर होगा जहां बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार किया गया था।
फूटफूटकर रोती दिखीं मां
शेफाली जरीवाला की मां का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कार में बैठी और अपनी बेटी के निधन की खबर से दुखी होकर फूटफूटकर रो रही हैं।
बता दें कि शेफाली को शुक्रवार की देर रात अचानक सीने में दर्द उठा था जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे।अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर्स ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया।
शेफाली साल 2002 में अपने गाने 'कांटा लगा' से रातों-रात स्टार बनी थीं। शेफाली के इस गाने ने उन्हें खूब पॉपुलरिटी दिलाई थी। इसके बाद शेफाली लगातार फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम करती रहीं। शेफाली ने रियालिटी शोज में भी अपना जलवा दिखाया और बिग बॉस-13 में अपनी धाक जमाई। शेफाली ने अपने पति पराग के साथ डांसिंग रियालिटी शो में भी अपनी स्किल का जलवा दिखाया था।
Related Story

‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में मां-बेटी की मुलाकात देख भावुक हुईं शिवांगी जोशी, बोलीं-ये मेरे दिल को छू...

'सैयारा' की सफलता पर अनीत के टीचर्स ने स्कूल डेज से लेकर स्टार बनने तक का दिखाया सफर तो रो पड़ीं...

मां की साड़ी पहन अवार्ड फंक्शन में पहुंची काजोल,51वे बर्थडे पर एक्ट्रेस को मिला राज कपूर पुरस्कार

बेटी मालती मैरी संग भारत लौटी प्रियंका चोपड़ा, SSMB 29 की शूटिंग के लिए पहुंची हैदराबाद

बेटियों संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची टीवी के राम-सीता,वृंदावन में गुरमीत-देबीना को गुरुजी...

गऊ माता से प्यार...श्रीकृष्ण को झुलाया झूला..जन्माष्टमी से पहले पत्नी देबिना और जुड़वा बेटियों संग...

तैयार हो जाइए ‘हीर एक्सप्रेस’ में सवार होने के लिए, जो इस सितंबर लेकर आ रही है इमोशन्स, प्यार और...

रणवीर सिंह ने स्टूडियो के बाहर छुए बुजुर्ग महिला के पैर और चूमे हाथ, एक्टर के संस्कारों की हो रही...

बेटी के जन्म के बाद से ही अस्पताल के चक्कर लगा रही इशिता दत्ता, बेटा वायु भी बीमार, बोलीं- ये महीना...

मेरे आदमी को मार डाला... पत्नी की आंखों के सामने पति का मर्डर, फूट-फूटकर रोते हुए हुमा कुरैशी की...