Edited By suman prajapati, Updated: 25 Oct, 2021 12:32 PM
करवाचौथ का त्यौहार हर औरत के लिए खास होता है। इस दिन औरतें निर्जल व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी इस पर्व की खूब धूम देखने को मिलती है। हर साल की तरह एक्ट्रेसेस ने भूखी प्यासी रह कर पति की लंबी उम्र...
बॉलीवुड तड़का टीम. करवाचौथ का त्यौहार हर औरत के लिए खास होता है। इस दिन औरतें निर्जल व्रत रख अपने पति की लंबी उम्र की दुआ मांगती है। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी इस पर्व की खूब धूम देखने को मिलती है। हर साल की तरह एक्ट्रेसेस ने भूखी प्यासी रह कर पति की लंबी उम्र की कामना की और पति के हाथों जल पीकर व्रत खोला। अब कपल की करवाचौथ सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के करवाचौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शेफाली हाथ में छलनी लेकर पति पराग त्यागी के दीदार करती हैं और उनकी आरती उतारती हैं।
वहीं इसके बाद पराग पत्नी पर खूब प्यार बरसाते हैं और उन्हें गले लगाकर गाल में किस करते हैं। कपल का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
लुक की बात करें तो इस मौके पर क्रीम कलर का गाउन पहने नजर आईं। न्यूड मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं। तभी तो एक्ट्रेस के पति भी उन्हें निहारते ही रह गए।
बता दें, शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल्स में से एक हैं। दोनों में हमेशा एक साथ जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है।