Together Forever : एक बार फिर शेफाली जरीवाला की यादों में खोए पति पराग त्यागी, हाथ थामे शेयर किया प्यारा सा Video

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jul, 2025 12:08 PM

parag tyagi walks down memory lane and recalls memories with late wife shefali

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का निधन हुआ। शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए है। आए दिन शेफाली को याद करके पराग बहुत इमोशनल...

मुंबई: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के आकस्मिक निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से शेफाली का निधन हुआ। शेफाली के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी बुरी तरह से टूट गए है।

PunjabKesari

आए दिन शेफाली को याद करके पराग बहुत इमोशनल होते रहते हैं। अब शेफाली ने नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें वो शेफाली का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। शेफाली और पराग के साथ उनके डॉग सिंबा का भी हाथ नजर आ रहा है। पराग ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-'टूगेदर फॉरएवर।' पराग के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।

PunjabKesari

शेफाली के निधन के बाद खबरें आ रही थीं कि उनके पेट डॉग सिंबा की तबीयत खराब हो गई है जिसे खारिज करते हुए पराग ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें सिंबा ठीक नजर आ रहे हैं। पराग ने लिखा था- वो अपनी मां के सारे रिचुअल पूरे कर रहा है। 

PunjabKesari

कुछ दिन पहले पराग ने शेफाली के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं। पराग ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था-'परी, मैं तुम्हें हर बार खोज लूंगा जब भी तुम जन्म लोगी और हर जन्म में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा... मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!