Edited By suman prajapati, Updated: 13 May, 2024 02:06 PM
सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन ‘स्टारडम’ नाम की एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्टारडम की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी एडिटिंग का काम शुरू होने...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर निर्देशक फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। आर्यन ‘स्टारडम’ नाम की एक वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्टारडम की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी एडिटिंग का काम शुरू होने वाला है। यह भी सुनने में आ रहा है कि शाहरुख अपने बेटे की वेब सीरीज में खास किरदार निभाने वाले हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरह की जिंदगी होती है, शाहरूख का किरदार स्टारडम में वैसा ही है। कहा जा रहा है कि वेब सीरीज स्टारडम में रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर, बॉबी देओल जैसे सितारों भी कैमियो रोल में नजर में आ सकते हैं।
इसके अलावा शाहरूख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म 'किंग' में भी नजर आएंगे।