Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Oct, 2024 04:09 PM
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। किंग खान के करीबी का निधन हो गया।एक्टर का ये करीबी और कोई नहीं बल्कि एजुकेटर रहे ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा है। ब्रदर एरिक स्टीव ने नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में शाहरुख खान को पढ़ाया था।...
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। किंग खान के करीबी का निधन हो गया। एक्टर का ये करीबी और कोई नहीं बल्कि एजुकेटर रहे ब्रदर एरिक स्टीव डिसूजा है।
ब्रदर एरिक स्टीव ने नई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में शाहरुख खान को पढ़ाया था। उन्होंने रविवार को दोपहर 1.20 बजे गोवा में आखिरी सांस ली। कई बार सोशल मीडिया पर शाहरुख से ये अपील की गई कि वे अपने बीमार टीचर से मिलें लेकिन ऐसा नहीं हो सका और ब्रदर एरिक स्टीव ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
एरिक स्टीवन डिसूजा की डिमेंशिया के कारण हालत गंभीर हो गई थी और वे बात करने करने में असमर्थ थे। भाई एरिक डिसूजा की अंतिम इच्छा के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर 15 अक्टूबर को शिलांग के सेंट एडमंड्स ले जाया जाएगा जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।
वहीं भाई एरिक ने सेंट कोलंबा स्कूल के विद्यार्थियों, खासकर शाहरुख खान के जीवन में विशेष योगदान दिया है। शाहरुख हमेशा उन्हें अपने मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत के रूप में याद करते हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार एक रियलिटी शो में कहा था-'अगर मैं अपने माता-पिता के बाद किसी को अपना आदर्श मानता हूं तो वह भाई डिसूजा हैं।'