Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Dec, 2024 04:59 PM
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। वो फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं।
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख को बॉलीवुड में तीन दशक से ज्यादा का समय हो चुका है। इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। वो फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं।
इसके अलावा वह प्राइवेट इवेंट में भी परफॉर्म करते हैं। हाल ही में शाहरुख ने एक प्राइवेट इवेंट में परफॉर्म किया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में वे अपनी फिल्मों के क्लासिक गानों पर डांस करते देखे जा सकते है।
एक्टर ने 1998 की फिल्म दिल से के चल छैया छैया से लेकर 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान के झूमे जो पठान पर खूब ठुमके लगाए ।
खास बात थी ये है कि स्टार ने इवेंट में नए लुक में नजर आए।स दौरान किंग खान ऑल ब्लैक के टू-पीस सूट में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे थे।
वर् फ्रंट की बात करें तो सुपरस्टार फिलहाल अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सुजॉय घोष की फिल्म किंग की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर को आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में तापसी पन्नू के साथ देखा गया था। ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज़ हुई थीं।