Edited By suman prajapati, Updated: 23 Apr, 2022 01:51 PM
आखिरकार वो शुभ घड़िया आ ही गईं, जब इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले अपने मंगेतर धवल की होने जा रही हैं। महज दो दिनों यानि 24 अप्रैल को सायली धवल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कपल के घर में प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गया है। सायली-धवल ने अपने...
बॉलीवुड तड़का टीम. आखिरकार वो शुभ घड़िया आ ही गईं, जब इंडियन आइडल 12 फेम सायली कांबले अपने मंगेतर धवल की होने जा रही हैं। महज दो दिनों यानि 24 अप्रैल को सायली धवल संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी। कपल के घर में प्री-वेडिंग फंक्शन भी शुरू हो गया है। सायली-धवल ने अपने हाथों पर एक-दूजे की मेहंदी भी रचा ली है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
मेहंदी सेरेमनी की ये तस्वीरें सायली कांबले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वह अपने मेहंदी वाले हाथ फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
हाथों पर मेहंदी रचाए सायली किसी तस्वीर में हंसते हुए पोज दे रही हैं तो किसी में शर्माती हुई हाथों से चेहरा छिपाती दिख रही हैं।
इन फोटज के साथ सिंगर ने अपने मंगेतर की मेहंदी की तस्वीरें भी शेयर की। धवल ने अपने हाथ पर सायली का नाम रचाया।
मेहंदी फंक्शन में सायली ने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना और हाथों में भी ग्रीन चूड़ियां पहनी। ओवरऑल लुक में सिंगर बेहद खूबसूरत दिखीं।
इससे पहले सायली कांबले और धवल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट भी करवाया, जिसमें कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला।
बता दें, सायली कांबले और धवल काफी समय से एक दूसरे को जानते थे। दोनों टीवी शो इंडियन आइडल 12 में एक साथ नजर आ चुके हैं। कपल ने इसी साल सितंबर में अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।