जयपुर में सायंतनी घोष-अनुग्रह तिवारी का ग्रैंड रिसेप्शन, पिंक साड़ी, मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर सजाए खूबसूरत दिखी नई नवेली दुल्हन

Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Dec, 2021 09:14 AM

sayantani ghosh anugrah tiwari wedding reception

टीवी की ''नागिन'' यानि एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने 5 दिसंबर को बाॅयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी रचाई। सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी ने कोलकाता में परिवार के कुछ लोगों के बीच बंगाली रीति रिवाज से सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से...

मुंबई: टीवी की 'नागिन' यानि एक्ट्रेस सायंतनी घोष ने 5 दिसंबर को बाॅयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग शादी रचाई। सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी ने कोलकाता में परिवार के कुछ लोगों के बीच बंगाली रीति रिवाज से सात फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुईं थीं। सायंतनी सुर्ख लाल बनारसी साड़ी में दुल्हन बनीं थीं।

PunjabKesari

वहीं अब शादी के कुछ दिन बाद यानि 9 दिसंबर को न्यूलीमैरिड कपल सायंतनी और अनुग्रह ने परिवार और दोस्तों के लिए जयपुर में ग्रैंड रिसेप्शन दिया, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी वायरल हो रही हैं। रिसेप्शन में सायंतनी पिंक स्लिक साड़ी में खूबसूरत दिखीं। साड़ी के चारों ओर सुनहरे बॉर्डर और फूल बने थे।

PunjabKesari

उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। दो नेकपीस, मैचिंग ईयररिंग्स, मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर,हाथों में चूड़ियां नई नवेली दुल्हन के लुक को पूरा कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने बालों को ओपन रखा था। अनुग्रह ने ब्लूकुर्ता-पायजामा पहने हैंडसम दिखे। इस लुक को उन्होंने कढ़ाई वाली जैकेट से कंप्लीट किया था। 

PunjabKesari

शादी पर सायंतनी सुर्ख लाल बनारसी साड़ी पहन बंगाली दुल्हन बनीं थीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वैलरी से कंप्लीट किया था। इसके साथ ही उन्होंने  बालों का बन बनाकर गुलाब के फूल लगाए। मंगलसूत्र पहना था और मांग में लगा सिंदूर दुल्हन बनीं सायंतनी के लुक को चार-चांद लगा रहा है।

PunjabKesari

सगाई के मौके पर नागिए की एक्ट्रेस सायंतनी ने पारंपरिक साड़ी पहनी थी जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं। सायंतनी ने रेड कलर की साड़ी को गोल्डन कलर के ब्लाउज के साथ कैरी किया था।

PunjabKesari

सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी बीते 8 साल के डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए जिम में हुई थी। कुछ महीनों तक फ्रेंड्स रहने के बाद सायंतनी और अनुग्रह कपल बन गए।मारी तरफ से सायंतनी और अनुग्रह को उनकी नई लाइफ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!