Edited By suman prajapati, Updated: 26 Nov, 2022 10:41 AM
![samara sahni showered love on alia bhatt ranbir kapoor daughter raha](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_10_40_543024514aliabhatt-ll.jpg)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब से एक प्यारी सी बिटिया के पेरेंट्स बने हैं, उनके परिवार की खुशियां सातवें आसमान पर है। बीते दिन कपल ने अपने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने अपनी लाडली का नाम राहा रखा है। कपूर खानदान के फैमिली फ्लॉवर पर सभी...
बॉलीवुड तड़का टीम. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जब से एक प्यारी सी बिटिया के पेरेंट्स बने हैं, उनके परिवार की खुशियां सातवें आसमान पर है। बीते दिन कपल ने अपने बेटी के नाम का खुलासा भी कर दिया है। उन्होंने अपनी लाडली का नाम राहा रखा है। कपूर खानदान के फैमिली फ्लॉवर पर सभी भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं। इसी बीच रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी ने एक प्यारा सा नोट लिखकर छोटी बहन राहा को ढेर सारा प्यार भेजा है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पढ़ा जा रहा है।
समारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘आई लव यू राहा. तुम्हारी बड़ी बहन की तरफ से ढेर सारी झप्पी. सैम।’ समारा के इस इंस्टाग्राम नोट को नानी नीतू कपूर और मम्मी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_39_396019511samara.jpg)
बता दें, समारा अपना मामू रणबीर कपूर के बेहद करीब हैं। एक्टर अपनी भांजी को बहुत प्यार करते हैं।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_03_280761336ranbir-alia-raha--s-ll.jpg)
बता दें, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इसी साल 13 अप्रैल को शादी रचाई थी। शादी के 7 महीनों बाद आलिया ने एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया। राहा के पेरेंट्स बनकर अब आलिया रणबीर बेहद खुश हैं।