Edited By Rahul Rana, Updated: 09 Nov, 2024 11:51 AM
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी पर्सनल लाइफ, सोशल मीडिया ट्रोलिंग, बिजनेस वेंचर्स और फिटनेस पर खुलकर बात की। उन्होंने अपने एक साल के एक्टिंग ब्रेक, प्रोड्यूसर बनने के अनुभव और महिलाओं के लिए प्रेरणा देने के बारे में भी विचार साझा...
बाॅलीवुड डेस्क : साउथ और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु हाल ही में एक "मोस्ट पावरफुल वुमन" इवेंट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, ट्रोलिंग, एक्टिंग में एक साल के ब्रेक, अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में और बिजनेस वेंचर्स पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं सामंथा के बारे में और उनके विचार:
सोशल मीडीया ट्रोलिंग से कैसे निपटती हैं सामंथा?
सामंथा ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर बात करते हुए कहा कि, "मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि मैं प्यार बांटूं, लेकिन जब लोग नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, तो मुझे अच्छा नहीं लगता। मुझे अक्सर जज किया जाता है, लेकिन मैं मानती हूं कि हर किसी को जिम्मेदार बनना चाहिए और प्यार और सहानुभूति फैलानी चाहिए। ये बहुत जरूरी है।"
यंग लड़कियों के लिए आदर्श, प्रेशर से कैसे निपटती हैं सामंथा?
सामंथा ने यह भी कहा कि, "जो भी प्रेशर हम पर होता है, खासकर यंग लड़कियों पर, सबसे ज़रूरी बात यह है कि हमें अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए। मैं भी परफेक्ट नहीं हूं, कोई बात नहीं। मैं यही हूं।
फाइनेंस और बिजनेस में सामंथा की स्थिति
सामंथा ने अपने फाइनेंशियल जर्नी के बारे में कहा, "शुरुआत में मुझे पैसों के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी और मैंने कुछ गलतियां की थीं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ी, मैंने एक मेंटर चुना, जिसने मुझे अपनी गलतियों के बारे में बताया और मुझे बेहतर करने में मदद की। आज, मैं खुश हूं और अच्छे फाइनेंशियल पोजीशन में हूं।"
सामंथा ने यह भी बताया कि वह कई नए बिजनेस वेंचर्स में निवेश कर रही हैं। "मैंने छोटे कामों से शुरुआत की थी और आज यहां तक पहुंची हूं। चेन्नई में आकर मैंने अपना मुकाम हासिल किया। मैं आगे भी ऐसे वेंचर्स में आगे बड़ती रहूंगी, जो दूसरों के जीवन पर और मेरे अपने जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालें।"
एक्शन फिल्मों में सामंथा
सामंथा ने अपने एक्शन रोल्स के बारे में कहा, "मेरे लिए सबसे ज़रूरी बात यह है कि जो मैं रोल निभाती हूं, वह ऑथेंटिक और प्रेरणादायक हो। मैं चाहती हूं कि मेरे रोल से महिलाएं प्रेरित हों। 'सिटाडेल: हनी बनी' में मैंने वरुण धवन के साथ बराबरी की एक्शन सीन किए हैं, और मेरे लिए ये मायने रखता है। अब मैं दकियानूसी और पुरुष प्रधान विचारधारा वाले रोल्स नहीं करना चाहती।"
फिटनेस मंत्र
सामंथा ने अपने फिटनेस मंत्र पर भी बात की और कहा, "मेरा एक पॉडकास्ट है, जहां मैं फिटनेस के बारे में बात करती हूं। आप वहां जाकर सुन सकते हैं।"
सामंथा ने तोड़े कई स्टीरियोटाइप्स
सामंथा ने कहा कि आप मेरे पिता से नहीं मिले, मुझे मेरे पिता ने हमेशा सपोर्ट किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आज मैं जो भी हूं, अपने पिता के कारण हूं। "मेरे लिए पैसा मायने नहीं रखता। मुझे वो लोग ज्यादा प्रभावित करते हैं जिन्होंने स्टीरियोटाइप्स तोड़े और इंडस्ट्री में बदलाव लाया। ऋतु कुमार और शहनाज हुसैन जैसे लोग मेरे रोल मॉडल हैं, जिन्होंने महिलाओं को प्रेरित किया और इंडस्ट्री को बदलने में मदद की।"
एक्टिंग से लिया एक साल का ब्रेक
सामंथा ने एक साल के एक्टिंग ब्रेक के बारे में बताया, "मेरे स्वास्थ्य की वजह से मैंने एक साल का ब्रेक लिया था, और इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा और बदला। एक्टिंग में मेरे जो रिस्ट्रीक्शन थे, उन्हें मैंने इस ब्रेक में तोड़ा। अब मैं एक्टिंग से प्यार करती हूं, लेकिन साथ ही अपने नए बिजनेस वेंचर्स में भी पूरी तरह से शामिल हूं। इस एक साल ने मुझे बहुत बदल दिया है।" मैं इतना सब काम, फिटनेस, हेल्थ, डायट, वर्कआउट, एक्टिंग, बिजनेस, हर चीज में इसलिए कर पाती हूं, क्योंकि मेरे पास शानदार लोगों की टीम है.
सामंथा का प्रोड्यूसर बनने का सफर
सामंथा ने बताया कि 15 साल तक एक्ट्रेस रहने के बाद उन्होंने खुद को प्रोड्यूसर के तौर पर भी स्थापित किया। "प्रोड्यूसर बनने के बाद मेरे लिए लोग अलग नजरिए से देखने लगे हैं। मैं जल्द ही कुछ नए प्रोजेक्ट्स लेकर आ रही हूं, जिन्हें मैंने प्रोड्यूस किया है।"
हॉलीवुड में काम करने का प्लान?
सामंथा ने हॉलीवुड में काम करने के सवाल पर कहा, "अभी के लिए मैं हॉलीवुड में काम करने के बारे में नहीं सोच रही हूं। लेकिन भविष्य में क्या होगा, ये कहना मुश्किल है।"
सामंथा का मानना है कि किसी भी रूम में जाते वक्त, काम और उसमें जानने की चाहत जरूरी है। "मैं जितना सीख सकती हूं, उतना सीख रही हूं।"