सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली को 48 की उम्र में जागी मां बनने की चाहत, बोलीं- बच्चे का नाम भी सोच लिया

Edited By suman prajapati, Updated: 09 Jan, 2025 05:11 PM

salman s ex girlfriend somy ali wants to become a mother at the age of 48

48 वर्षीय एक्ट्रेस सोमी अली ने अब तक शादी नहीं की है। वह 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आईं थीं। इंडिया आने के बाद उनकी सलमान खान से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों डेट करने लग गए। कथित तौर पर दोनों का रिश्ता लगभग 8 साल तक चला। भले ही अब...

मुंबई. 48 वर्षीय एक्ट्रेस सोमी अली ने अब तक शादी नहीं की है। वह 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई आईं थीं। इंडिया आने के बाद उनकी सलमान खान से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों डेट करने लग गए। कथित तौर पर दोनों का रिश्ता लगभग 8 साल तक चला। भले ही अब सोमी सलमान के रिलेशनशिप में नहीं हैं लेकिन अक्सर वह उनके साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, अब हाल ही में इस एक्ट्रेस ने मां बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने बच्ची का नाम तक सोच लिया है। उन्होंने बताया कि वह कभी घर बसाने और खुद बच्चे पैदा करने के बारे में क्यों नहीं सोचा? 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सोमी अली ने कहा, “पहले मैं एक यंग एज में होने वाली समस्या (शादी को हल्के में लेने की समस्या) से ग्रस्त थीं। फिर जब मेरे मन में मां बनने की इच्छा जागी तब ‘हिरोइन’ के सपने ने मुझे इससे दूर रखा और फिर मुझे वास्तविकता का एहसास हुआ। दरअसल, हर परीकथा की एक लाइफ होती है।”


एक्ट्रेस ने कहा, “अगर वे गलतियां या दुर्घटनाएं नहीं होती, तो हम ऐसा क्यों कहते? मेरे अस्तित्व के लिए सबसे अच्छी चीज थी, नो मोर टियर्स (संगठन)। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक लड़के या लड़की को गोद लेने की योजना बना रही हैं तो उन्होंने कहा, भारत से एक बच्चे को गोद लेने की योजना है।


आगे सोमी ने कहा, “हां मेरी बच्ची भारत के एक गांव से होगी और उसका नाम मलाला अली होगा। मलाला हिंदी फिल्में देखेगी और आर्यन के बेटे पर क्रश करेगी। मेरे पास सिर्फ भौगोलिक रूप से ही नहीं बल्कि पूरी तरह से बदलाव लाने का आत्मविश्वास है, बल्कि यह उजागर करने का भी कि नफरत का कारण नागरिक नहीं हो सकते हैं। हमारे पास सोनू सूद जैसे अभिनेता उदाहरण हैं। जो कि समाज में भलाई का काम करने में जुटे हैं।
भारत-पाकिस्तान पर बोली एक्ट्रेस
भारत-पाकिस्तान पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “सीमा किस लिए, हमें अलग रखने के लिए? जबकि हम दोनों क्रिकेट खेलते हैं, एक ही भोजन का आनंद लेते हैं और मेरी मां जो मूल रूप से इराक से हैं, वह अमित जी (अमिताभ बच्चन), रेखा जी, काका जी से प्यार करती हैं और मेरे पिता एक फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने जावेद अंकल (जावेद शेख) जैसे अभिनेता को इंट्रोड्यूस किया, जो अक्सर हमारे स्टूडियो में आते थे और फिर ‘ओम शांति ओम’ में भी काम किया।”  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!