Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jan, 2025 02:03 PM
एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अलाना इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में अलाना ने बेटे रिवर संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर की जिसमें मां-बेटा बर्फबारी एंजाॅय करते...
मुंबई: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। अलाना इस समय अपनी मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। हाल ही में अलाना ने बेटे रिवर संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर की जिसमें मां-बेटा बर्फबारी एंजाॅय करते दिख रहे हैं।
लुक की बात करें तो अलाना ब्राउन स्वेटर और जींस में नजर आ रही हैं। अलावा ने शेड्स, मिनिमल मेकअप और हूप्स से लुक को पूरा किया है। वहीं सबकी नजर तो रिवर पर टिकी थी जो बेहद ही क्यूट लग रहे थे।
रिवर ने व्हाइट विंटर ड्रेस पहनी थी। इसके साथ उन्होंने कैप विअर की थी। गोलू-मोलू से रिवर इस आउटफिट में एकदम लिटिल स्नोमैन लग रहे थे। रिवर की ये तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि चंकी पांडे की भतीजी और माॅडल अलाना पांडे साल 2024 में प्यारे से बेटे की मां बनीं। 8 जुलाई को उन्होंने पति इवोर के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया था।
चंकी पांडे की भतीजी और माॅडल अलाना पांडे ने 2021 में आइवर से सगाई की थी। दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया और फिर आइवर ने अलाना पांडे को मालदीव में शादी के लिए प्रपोज किया था। अलाना ने बॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे से 16 मार्च 2023 को शादी की थी। वहीं अब कपल प्यारे से बेटे का पेरेंट बन गया है। 8 जुलाई 2024 को उन्होंने पति इवोर के साथ पहले बच्चे का स्वागत किया था।
काम की बात करें तो अलाना पांडे अमेजन प्राइम वीडियो शो 'द ट्राइब' के साथ अपना ओटीटी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। यह सीरीज करण जौहर के बैनर तले आई है।