Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jul, 2024 12:12 PM
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बंधन में बंध चुके हैं और इसके बाद भी लगातार वह चर्चा में बने हुए हैं। कपल के वेडिंग फंक्शन्स को बॉलीवुड स्टार्स खूब एंजॉय करते नजर आए थे। वहीं, अब सुपरस्टार सलमान खान ने अनंत-राधिका को शादी की...
बॉलीवुड तड़का टीम. 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बंधन में बंध चुके हैं और इसके बाद भी लगातार वह चर्चा में बने हुए हैं। कपल के वेडिंग फंक्शन्स को बॉलीवुड स्टार्स खूब एंजॉय करते नजर आए थे। वहीं, अब सुपरस्टार सलमान खान ने अनंत-राधिका को शादी की शुभकामनाएं देते हुए खास पोस्ट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अनंत-राधिका की शादी की ब्लैक एंड व्हाइट एक प्यारी तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'अनंत और राधिका, मिस्टर और मिसेज अनंत अंबानी, मैं आप दोनों के बीच एक-दूसरे और एक-दूसरे के परिवारों के लिए प्यार देख सकता हूं। ब्रह्मांड ने आपको एक साथ रखा है। आपको ढेर सारी खुशियां और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं। भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें! जब आप सबसे शानदार माता-पिता बनेंगे तो उस वक्त नाचने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का हमेशा के लिए हाथ थामा है। कपल की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से हुई थी, जहां देश-विदेश की कई तगड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं।