सलमान की आधार कार्ड फोटो से लेकर जानें उनकी शादी से जुड़ी कुछ रोचक बातें

Edited By Konika, Updated: 16 Jul, 2018 04:42 PM

salman khan aadhar card pitures

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने फिल्मी करियर में शोहरत हासिल की है। ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि सलमान का पूरा नाम...

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने फिल्मी करियर में शोहरत हासिल की है। ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि सलमान का पूरा नाम अब्दुल राशिद सलीम खान है। एक्टिंग के अलावा सलमान बॉलीवुड में अपने अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। 

PunjabKesari, सलमान खान इमेज,सलमान खान फोटो,सलमान खान इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड
सलमान के लिए कौन है सबसे परफैक्ट?

सलमान का हर एक्ट्रेस के साथ सालों तक रिलेशन चलता है लेकिन उनके स्वभाव की वजह से उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाता है। सलमान की जिंदगी में वैसे तो कई हसीनाओं ने एंट्री की, लेकिन किसी के साथ भी उनका प्यार परमान नहीं चढ़ा। उन्होंने टॉप एक्ट्रेस के साथ इश्क फरमाया लेकिन फिर भी उनकी शादी नहीं हो पाई। इससे तो साफ जाहिर होता है कि सलमान के लिए उनका परिवार और वो खुद ही परफैक्ट हैं। हालांकि सलमान के फैंस को उनकी शादी का बेसब्री के साथ इंतजार है। 

PunjabKesari, सलमान खान इमेज,सलमान खान फोटो,सलमान खान इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड


सलमान के लिए कौन है सबसे परफैक्ट?

सलमान के पिता फेमस लेखक सलीम खान और मां सलमा खान हैं। सलमान अपने परिवार के बेहद करीब हैं। वह अपनी फैमिली के साथ अक्सर हंसते हुए टाइम बिताते हुए नजर आते हैं। फैंस के साथ-साथ सलमान के माता-पिता को भी उनकी शादी के बेस्ब्री के साथ इंतजार हैं। वहीं एक इंटरव्यू में सलमान के पिता सलीम खान ने कहा था कि सलमान अपनी मां सलमा खान जैसे संस्कार अपनी पत्नी में देखना चाहते हैं। यही वजह है कि सलमान अभी तक कुवांरे हैं। 

PunjabKesari, सलमान खान इमेज,सलमान खान फोटो,सलमान खान इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड

आधार कार्ड की तस्वीर में ऐसे दिखते हैं सलमान खान 

सलमान ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक से भी लोगों को अपनी दीवाना बनाया हुआ है। वहीं सलमान के बारे में हर बात जानने के लिए लोग बेताब रहते हैं। उनके फैंस को जानने के लिए ये काफी उत्सुकता है कि सलमान अपने आधार कार्ड की तस्वीर में कैसे दिखते हैं। 

PunjabKesari, सलमान खान इमेज,सलमान खान फोटो,सलमान खान इमेज फोटो वॉलपेपर फुल एचडी फोटो गैलरी फ्री डाउनलोड
फिल्मों की बात करें तो सलमान सलमान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी। हालांकि इसमें सलमान सहकलाकार के रूप में नजर आए थे। लेकिन 1989 में सलमान ने लीड एक्टर के रूप में फिल्म "मैंने प्यार किया" से शुरुआत की। इसमें उनके साथ भाग्यश्री थीं। फैंस ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!